झांसी में सनसनी: माचिस नहीं मिली तो ‘जय बजरंगबली’ कहकर कुएं में लगाई छलांग, पढ़ें पूरी खबर

झांसी के गणेश मढ़िया कैंट में बीड़ी जलाने के लिए माचिस न मिलने पर युवक ने गुस्से में ‘जय बजरंगबली’ कहकर कुएं में छलांग लगा दी। पुलिस को सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ और डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव बाहर निकाला गया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 5 December 2025, 2:47 PM IST
google-preferred

Jhansi: झांसी के सदर बाजार थाना क्षेत्र के गणेश मढ़िया कैंट में सोमवार रात एक ऐसी घटना घटी जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। महज़ बीड़ी जलाने के लिए माचिस न मिलने पर एक व्यक्ति ने इतनी बड़ी कदम उठा लिया कि न सिर्फ परिवार बल्कि पूरा मोहल्ला सदमे में है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, 36 वर्षीय मोहन सिंह उर्फ मोनू ने गुस्से में आकर ‘जय बजरंगबली’ कहकर घर के पास स्थित कुएं में छलांग लगा दी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

पेंटर का काम करते थे मृतक

मृतक मोहन सिंह, पेशे से पेंटर था और शराब पीने का आदी था। परिजनों के अनुसार वह अक्सर नशे की हालत में घर आता था और परिवार से झगड़ा करता था। घटना वाली रात भी मोनू शराब पीकर घर आया था। घर के लोग सोने की तैयारी में थे, तभी उसने बीड़ी जलाने के लिए माचिस मांगी। मां लक्ष्मी और छोटे भाई भवानी सिंह ने बताया कि उन्होंने उसे माचिस देने से मना किया, जिसके बाद वह गैस स्टोव जलाने लगा। गैस जलाने से भी रोकने पर मोनू आग-बबूला हो गया और घर से निकल गया।

रायबरेली में सामाजिक अधिकारिता शिविर! 452 दिव्यांगजनों को मिले 896 सहायक उपकरण

‘जय बजरंगबली’ बोलकर लगाई छलांग

कुछ ही मिनटों बाद मोहल्ले के लोगों ने बताया कि मोनू ‘जय बजरंगबली’ का नारा लगाते हुए सीधे कुएं की ओर भागा और उसमें कूद गया। यह खबर मिलते ही परिजन घबराकर बाहर भागे और उसे बचाने का प्रयास करने लगे, साथ ही तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने शुरू किया रेस्क्यू अभियान

पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्रीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। कुएं की गहराई और अंधेरा बचाव कार्य को और कठिन बना रहे थे, लेकिन करीब डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद पुलिस ने किसी तरह मोनू का शव बाहर निकाला। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

चिउटहा में दो पक्षों की मारपीट के बाद हंगामा, चक्का जाम से यातायात ठप; इस मांग पर अड़े प्रदर्शनकारी

परिवार का कहना है कि मोनू की शराब की लत ने उसका जीवन बर्बाद कर दिया था। छोटे भाई भवानी सिंह, जो भाजपा युवा मोर्चा में सदर मंडल उपाध्यक्ष हैं, उन्होंने बताया कि मोनू अक्सर नशे में नियंत्रण खो देता था और परिवार को मानसिक रूप से परेशान करता था। लेकिन किसी ने भी सोचा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा।

Location : 
  • Jhansi

Published : 
  • 5 December 2025, 2:47 PM IST