हिंदी
यूपी के जौनपुर जिले के केराकत बाईपास पर ऑटो चालक को बदमाशों ने गोली मारी और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
घटना स्थल पर जुटी ग्रामीणों की भीड़
जौनपुर: केराकत क्षेत्र में बाईपास मार्ग पर दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात सामने आई। कोतवाली से महज 200 मीटर की दूरी पर मोटरसाइकिल सवार करीब पांच बदमाशों ने एक ऑटो चालक का पीछा कर उसे गोली मार दी। गोली ऑटो चालक के कंधे में लगी, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल में जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, चेवार गांव निवासी प्रदीप कुमार यादव पुत्र हरिलाल यादव एक ऑटो चालक है। गुरुवार को वह अंग्रेजी शराब की दुकान के पास खड़ा था, जहां कुछ युवकों से उसकी कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर युवकों ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया। जब बड़ी संख्या में युवक वहां पहुंचे, तो प्रदीप घबरा गया और अपनी ऑटो लेकर बाईपास की ओर भागने लगा।
बदमाशों ने उसका पीछा किया और कोतवाली से करीब दो सौ मीटर दूर स्थित जंगली टेलर की दुकान के पास उसे गोली मार दी। गोली प्रदीप के कंधे में लगी, जिससे वह घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ा
प्रदीप के साथ ऑटो में सवार पूरनपुर निवासी मिंटू यादव पुत्र अमरदेव यादव ने बताया कि गोली चलते ही वह ऑटो से कूद कर पास की एक दुकान में छिप गया। लेकिन बदमाशों ने उसे भी पकड़ लिया और दुकान से बाहर निकालकर पिटाई की। मिंटू का आरोप है कि बदमाशों ने उसकी सोने की चेन और अंगूठी भी लूट ली।
दुकान के बाहर पिटाई करते स्थानीय लोग
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल प्रदीप को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में तनाव का माहौल है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।
बता दें कि, जफराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हिसामपुर में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा गया कि दो युवक सार्वजनिक रूप से असलहे से फायरिंग कर रहे हैं। इस खतरनाक और गैरकानूनी हरकत पर जफराबाद पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान शम्भू पुत्र नन्दलाल और मदन पुत्र शम्भू के रूप में हुई है, जो दोनों ग्राम हिसामपुर, थाना जफराबाद, जौनपुर के निवासी हैं।