Jalaun News: आवास विकास कॉलोनी में गंदगी और जलभराव से हाहाकार, नगरपालिका की लापरवाही से बढ़ा संक्रामक रोगों का खतरा

नालियों की नियमित सफाई न होने के कारण स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 1 June 2025, 3:50 PM IST
google-preferred

जालौन: यूपी के जालौन जिले के आवास विकास कॉलोनी में नालियों की नियमित सफाई न होने के कारण स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। गंदगी से भरी नालियां और जलभराव की समस्या ने कॉलोनीवासियों का जीना मुहाल कर दिया है। नालियों में पानी की निकासी न होने से बदबू और मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है, जिससे संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार नगरपालिका में शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। नालियों के आसपास उगी बड़ी-बड़ी घास और गंदगी के ढेर ने जहरीले कीड़ों-मकोड़ों के पनपने का डर और बढ़ा दिया है।

डेंगू, मलेरिया और अन्य संक्रमक रोगों का बढ़ा खतरा

वहीं आवास विकास कॉलोनी के निवासियों का कहना है कि नालियों की सफाई के अभाव में गंदा पानी सड़कों पर जमा हो रहा है, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। नालियों में जमा गंदगी और कचरे के कारण पानी का बहाव रुक गया है, जिससे जलभराव की स्थिति बन रही है। इस गंदे पानी में मच्छरों के लार्वा पनप रहे हैं, जो डेंगू, मलेरिया और अन्य संक्रामक रोगों का कारण बन सकते हैं।

ये समस्या, खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह स्थिति बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। कॉलोनीवासियों ने बताया कि गर्मी के मौसम में मच्छरों की संख्या में और इजाफा हो रहा है, जिससे रात में सोना भी दूभर हो गया है और बीमारियों का डर बना रहता है।

नगरपालिका पर लगाए गंभीर आरोप

निवासियों ने नगरपालिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी शिकायतों को बार-बार अनसुना किया जा रहा है। कई बार लिखित और मौखिक रूप से समस्या के समाधान की मांग की गई, लेकिन नगरपालिका के अधिकारियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। कॉलोनी में जगह-जगह कचरे के ढेर और नालियों में जमा गंदगी ने पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाया है। नालियों के किनारे उगी घास में सांप और अन्य जहरीले कीड़ों का डर भी बना रहता है, जिससे बच्चों का बाहर खेलना जोखिम भरा हो गया है। कॉलोनीवासियों ने मांग की है कि नगरपालिका तत्काल नालियों की सफाई और कचरे के निस्तारण के लिए प्रभावी कदम उठाए।

Location : 

Published :