सोनभद्र में फ्लोरोसिस से मौतें, ‘हर घर जल नल’ योजना बनी केवल कागजों की कड़ी, आखिर जिम्मेदार क्यों है मौन?
सोनभद्र जिले में दूषित जल के कारण फ्लोरोसिस फैल रहा है। पिछले तीन महीनों में 7 लोगों की मौत हो चुकी है। ‘हर घर जल नल’ योजना कागजों तक सिमटी है, प्रशासन जमीन पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा, ग्रामीण सुरक्षित पेयजल के लिए संघर्षरत हैं।