Jalaun News: दबंगो ने घर में घुसकर किया ये बड़ा कांड, मचा हड़कंप

जालौन के उरई में दबंगों का आतंक देखने को मिला। जहां असलहे को लेकर घर मे घुसे दबंगों ने युवक संग जमकर मारपीट की।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 11 July 2025, 6:28 PM IST
google-preferred

उरई: उत्तर प्रदेश के जालौन के उरई में दबंगों का आतंक देखने को मिला। जहां असलहे को लेकर घर मे घुसे दबंगों ने युवक संग जमकर मारपीट की। दबंगो का यह कारनामा घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वहीं मामले की शिकायत लेकर जब पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा तो कोई कार्यवाही नहीं की गई।

 डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र सौपकर न्याय की गुहार लगाई है।

बरसात में बैंगन खाना सेहत के लिए फायदेमंद या नुकसानदेह? जानिए आयुर्वेद की राय

अवैध तमंचा लेकर उसके घर मे घुसा

जानकारी के मुताबिक,  मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर इलाके का है। जहां के निवासी श्याम शिवहरे ने एसपी को शिकायती पत्र सौपकर बताया कि बीती 9 जुलाई की रात मुहल्ले का ही राकेश गुप्ता व आशीष शिवहरे अपने आधा दर्जन अज्ञात साथियों के साथ अवैध तमंचा लेकर उसके घर मे घुस आया। जहां उसे धमकाते हुए रंगदारी की मांग की। विरोध करने पर उसके संग मारपीट की गई।

Amethi News: आईटीबीपी के शहीद जवान को श्रद्धांजलिः कमांडर समेत सैकड़ों लोगों ने दी सलामी, परिजनों ने की ये मांग

घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद

इतना ही नहीं दबंग उसे धमकाते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। घर में घुसे दबंगो का वीडियो भी घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पीड़ित ने बताया कि राकेश गुप्ता दबंग व आपराधिक किस्म का व्यक्ति है। जिसके घर से अवैध शराब भी बरामद हुई थी। पीड़ित ने उक्त लोगो से जानमाल का खतरा बताते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की है। गौरतलब है कि  आए दिन इस प्रकार की खबर सामने आती  रहती है। जहां  खुलेआम बदमाश घटना को अंजाम  देने के लिए तैयार रहते हैं। इस प्रकार से हर दिन खबर आना देश और समाज के लिए चिंता का विषय है।

जनपद को मिली 1053 मैट्रिक टन यूरिया की खेप, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत; जानिए पूरा अपडेट

Location : 

Published :