

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के हेड कांस्टेबल अरुण कुमार सोनकर की स्मृति में शहीद दिवस मनाया गया।
आईटीबीपी के शहीद जवान को श्रद्धांजलि
अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी से खबर सामने आई है। यहां भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के हेड कांस्टेबल अरुण कुमार सोनकर की स्मृति में शहीद दिवस मनाया गया। अरुण कुमार की 11 जुलाई 2018 को ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई थी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, आईटीबीपी के कमांडर अनुपम यादव के नेतृत्व में फौजियों ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सलामी दी। कार्यक्रम में शहीद की पत्नी विजयलक्ष्मी, माता लल्ली देवी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महेश सोनकर सभासद अशोक मौर्या और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया।
Sawan 2025: हर-हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान हुई भृगुनगरी, शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़
प्रतिमा की सुरक्षा की मांग
जानकारी के मुताबिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. सचिन ने शहीद के साथ अपने संस्मरण साझा किए। उन्होंने बताया कि जायस में तैनाती के दौरान अरुण कुमार से युवाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य पर लंबी चर्चाएं होती थीं।शहीद के भाई अशोक सोनकर ने प्रतिमा की सुरक्षा की मांग की। उन्होंने कहा कि खुले में स्थापित प्रतिमा को पक्षियों और जानवरों से होने वाली क्षति से बचाया जाए। साथ ही सड़क का नामकरण अरुण कुमार के नाम पर करने का अनुरोध किया।
Sawan 2025: हर-हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान हुई भृगुनगरी, शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़
जानकारी के मुताबिक, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने शहीद के नाम पर चौराहा, सड़क या गेट का नामकरण करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में स्कूली छात्राएं, क्षेत्रीय शिक्षक हुबलाल सोनकर, मंडल अध्यक्ष अनोखेलाल सोनकर दीपक सोनकर सर्वेश सोनकर नगर पालिका बाबू राम मोहन शुक्ला भानु प्रताप सोनकर श्री नाथ सोनकर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Haridwar: कांवड़ यात्रा में आतंकी घुसपैठ को लेकर खुफिया एजेंसियों ने किया ये बड़ा खुलासा