

फतेहपुर में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब बच्चों से भरी एक स्कूल बस अचानक अनियंत्रित होकर 33,000 वोल्ट की विद्युत लाइन के पोल से टकरा गई। पढ़ें पूरी खबर
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब बच्चों से भरी एक स्कूल बस अचानक अनियंत्रित होकर 33,000 वोल्ट की विद्युत लाइन के पोल से टकरा गई। यह हादसा एसपी आवास के सामने स्थित लाल बहादुर शास्त्री चौराहे के पास हुआ। हादसे के वक्त बस में करीब 50 से 60 स्कूली बच्चे सवार थे, जो चौक की ओर से सेंट मैरी स्कूल जा रहे थे।
हाई वोल्टेज बिजली के पोल से टकराई
जानकारी के अनुसार, अचानक बस के ड्राइवर की तबीयत बिगड़ गई, जिससे वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर सीधे हाई वोल्टेज बिजली के पोल से जा टकराई। हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई और बच्चों में दहशत फैल गई।
बस के अंदर फंसे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला...
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बस के अंदर फंसे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत यह रही कि कोई बच्चा घायल नहीं हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही सिविल लाइन क्षेत्र के सभासद विनय तिवारी मौके पर पहुंचे और तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर गंभीर हालत में ड्राइवर को अस्पताल भेजवाया।
बिजली की सप्लाई रुकने से बड़ा हादसा...
स्थानीय लोगों द्वारा स्कूल प्रशासन और बच्चों के अभिभावकों को फोन के जरिए सूचना दी गई, जिसके बाद कुछ समय में कई अभिभावक मौके पर पहुंच गए। हादसे में विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया है, लेकिन बिजली की सप्लाई रुकने से बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल पुलिस और विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है,