डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का असर, भूख हड़ताल खत्म, प्रशासन ने दिया न्याय का भरोसा

तिकोनिया पार्क में धरने पर बैठे पीड़ित परिवार की भूख हड़ताल समाप्त हो गई। डाइनामाइट न्यूज़ पर खबर चलने के बाद एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे और न्याय का आश्वासन दिया। प्रशासन ने दो दिन के भीतर जमीन विवाद के समाधान का भरोसा दिलाया है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 15 December 2025, 6:35 PM IST
google-preferred

Mainpuri: जनपद के भोगांव तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दिवनपुर चौधरी के एक पीड़ित परिवार द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित तिकोनिया पार्क में शुरू की गई भूख हड़ताल आखिरकार समाप्त हो गई। यह संभव हो पाया डाइनामाइट न्यूज़ द्वारा मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद, जिसके चलते प्रशासन हरकत में आया और पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया गया।

धरने और भूख हड़ताल की सूचना सामने आते ही एसडीएम मैनपुरी और सीओ सिटी मैनपुरी स्वयं धरना स्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से बातचीत कर उनकी समस्या को गंभीरता से सुना। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दो दिनों के भीतर समाधान किया जाएगा। इसके बाद पीड़ित परिवार ने अपनी भूख हड़ताल और धरना समाप्त कर दिया।

क्या है पूरा मामला

भू-माफिया का खौफ: मैनपुरी में प्रधान की दबंगई, जमीन बचाने धरने पर बैठा पीड़ित परिवार

पीड़ित परिवार के मुखिया रामनरेश शर्मा ने गांव के प्रधान महाराज सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रामनरेश शर्मा का कहना है कि ग्राम प्रधान द्वारा उनकी पैतृक कृषि भूमि पर जबरन चक रोड निकलवाया जा रहा है। उनका आरोप है कि सरकारी अभिलेखों में दर्ज माप से कहीं अधिक जमीन काटकर खेत के बीच से रास्ता बनाया जा रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक और पारिवारिक रूप से भारी नुकसान हो रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का हुआ असर

पीड़ित परिवार के धरने की खबर डाइनामाइट न्यूज़ द्वारा प्राथमिकता से प्रकाशित की गई। खबर सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हलचल मच गई और तत्काल प्रभाव से अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे।

अधिकारियों का बयान

मैनपुरी में मां-बाप को उम्रकैद की सजा, शादी के दो दिन पहले ले ली बेटी की जान, पढ़ें पूरी खबर

धरना स्थल पर पहुंचे सीओ सिटी मैनपुरी ने बताया कि पीड़ित परिवार को समझा-बुझाकर उनकी भूख हड़ताल समाप्त कराई गई है। उन्होंने कहा कि राजस्व टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया जाएगा। सरकारी अभिलेखों के अनुसार नाप-जोख कराई जाएगी और यदि किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी। दो दिनों के भीतर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। वहीं एसडीएम मैनपुरी ने भी पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि किसी भी नागरिक के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और प्रशासन निष्पक्ष तरीके से कार्य करेगा।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 15 December 2025, 6:35 PM IST