गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर खौफनाक हादसा: बालू लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक में जबरदस्त टक्कर, बाल-बाल बचे लोग

गोरखपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-29 पर एक बालू लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-29 पर रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वाराणसी की ओर जा रही एक बालू लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। नेवादा महुनिया के पास हुए इस हादसे में ट्रैक्टर दो टुकड़ों में बिखर गया और सड़क पर बालू का ढेर लग गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि देखने वालों की सांसें थम गईं, लेकिन ईश्वर की कृपा से कोई हताहत नहीं हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर, ट्रक से टक्कर से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिससे उसका अगला और पिछला हिस्सा पूरी तरह अलग हो गया। सड़क पर फैला मलबा और बालू का ढेर देखकर मौके पर मौजूद लोग दहशत में आ गए , हाईवे पर चल रहे अन्य वाहनों के चालक भी इस भयावह मंजर को देखकर स्तब्ध रह गए।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर और ट्रॉली के मलबे को हटाया गया और कुछ ही देर में यातायात को सुचारु कर दिया गया। इस हादसे के कारण हाईवे पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बनी, लेकिन पुलिस की तत्परता ने हालात को जल्द सामान्य कर दिया।

तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग बनी हादसे की वजह?

दूसरी तरफ, मामले की प्रारंभिक जांच में पुलिस ने ट्रैक्टर की तेज गति और ओवरलोडिंग को हादसे का प्रमुख कारण बताया है। ट्रैक्टर चालक से पूछताछ शुरू कर दी गई है और स्थानीय प्रशासन ने मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस का कहना है कि इस तरह के हादसों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

ऐसा मंजर पहले कभी नहीं देखा- प्रत्यक्षदर्शी

वहीं स्थानीय निवासीयो ने बताया कि टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि लगा कोई बड़ा धमाका हुआ हो। ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए और सड़क पर बालू बिखर गया। यह चमत्कार ही था कि कोई घायल नहीं हुआ। इसके साथ ही प्रशासन ने चालकों से नियमों का पालन करने और ओवरलोडिंग से बचने की अपील की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Location : 

Published :