बलिया में सांसद और विधायक के खिलाफ हिंदू संगठनों ने खोला मोर्चा, जानें पीछे की वजह

बलिया में सांसद और विधायक द्वारा कावड़ यात्रियों के खिलाफ दिया गया बयान अब तूल पकड़ता जा रहा हैं, हिंदु संगठनों ने मोर्चा खोलते हुए विधायक और सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सोमवार को सिकंदरपुर कस्बे की सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रही।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 29 July 2025, 12:22 AM IST
google-preferred

Ballia: बलिया में सांसद और विधायक द्वारा कावड़ यात्रियों के खिलाफ दिया गया बयान अब तूल पकड़ता जा रहा हैं, हिंदु संगठनों ने मोर्चा खोलते हुए विधायक और सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बीते दिनों कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित आरक्षण दिवस एवं संविधान मान स्तंभ दिवस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद रिजवी द्वारा कांवर यात्रियों को अनपढ़, गवार और अंधविश्वासी बताए जाने तथा सलेमपुर के सांसद रामाशंकर राजभर द्वारा सोशल मीडिया पर तेली समाज को लेकर अपशब्द कहे जाने के विरोध में सोमवार को सिकंदरपुर कस्बे की सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रही।

इस दौरान हिंदू संगठनों, व्यापारियों एवं तेली समाज के लोगों ने संयुक्त रूप से अद्भुत नाथ मंदिर से विरोध जुलूस निकाला। यह जुलूस विधायक और सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बस स्टेशन चौराहा पर पहुंचा, जहां सांसद व विधायक का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर विरोध दर्ज किया। वही सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनाती रही।

धरने को संबोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री प्रयाग चौहान ने कहाकि सनातन धर्म और एक विशेष जाति के खिलाफ समाजवादी पार्टी के नेताओं की टिप्पणी पूरे हिंदू समाज का अपमान है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि विधायक मोहम्मद रिजवी पूर्व में भी ऐसे बयान देते रहे हैं। मंडल अध्यक्ष आकाश तिवारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी का इतिहास सनातन धर्म का विरोध कर एक वर्ग को खुश करने का रहा है, लेकिन अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।

इस मौके पर प्रमोद गुप्ता, जेपी वर्मा, रमेश गुप्ता, विजय जायसवाल, अनूप जायसवाल,मोहन गुप्ता अमित गुप्ता, बजरंगी चौहान, बबीता कनौजिया, गोलू बरनवाल, सुनील गुप्ता, मनोज मोदनवाल, दीपक कुमार, अशोक जायसवाल, प्रतीक राय, पुष्कर राय, मोनू जयप्रकाश, गोवर्धन प्रसाद, भोलू पाण्डेय, भीम गुप्ता, रिंकी जायसवाल, पिंटू पाठक, रविंद्र वर्मा, अवधेश सिंह आदि मौजूद रहे।

 

Location :