रायबरेली में हाईवोल्टेज ड्रामा: सिरफिरे आशिक ने टावर पर चढ़कर मचाया हंगामा, पुलिस ने की घंटों मशक्कत, जानिये क्या हुआ फिर

उसरैना गांव में एक सिरफिरे युवक ने हाईटेंशन ट्रांसमिशन लाइन के टावर पर चढ़कर हाईवोल्टेज ड्रामा किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 3 June 2025, 10:34 AM IST
google-preferred

रायबरेली: यूपी के रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के उसरैना गांव में एक अजीबोगरीब घटना ने सभी को हैरान कर दिया। जहां एक सिरफिरे युवक ने हाईटेंशन ट्रांसमिशन लाइन के टावर पर चढ़कर हाईवोल्टेज ड्रामा किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना उस समय सामने आई जब स्थानीय ग्रामीणों ने युवक को टावर पर चढ़ते देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस और स्थानीय प्रशासन को दी। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और पुलिस का जमावड़ा लग गया। वहीं घंटों तक चले इस ड्रामे ने इलाके में सनसनी फैला दी।

पुलिस ने की समझाने की कोशिश

जानकारी के अनुसार, उसरैना गांव के खेतों से होकर गुजरने वाली हाईटेंशन ट्रांसमिशन लाइन के एक खंभे पर युवक को चढ़ा देखकर वहां से गुजर रहे एक ग्रामीण ने अन्य लोगों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद, खबर फैलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। किसी ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद ऊंचाहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को समझाने की कोशिश की और उसे नीचे उतरने के लिए मिन्नतें कीं, लेकिन युवक टस से मस नहीं हुआ। उसका हाईवोल्टेज ड्रामा देर रात तक जारी रहा।

प्रयागराज से बुलाई गई टीम

बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने भी इस रेस्क्यू ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वो टावर के नीचे प्लास्टिक की बड़ी चादर फैलाकर खड़े हो गए ताकि अगर युवक नीचे कूदे तो उसे सुरक्षित पकड़ा जा सके। कई घंटों की मशक्कत के बाद, रात के लगभग दो बजे, प्रशासन और पुलिस की मदद से युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रयागराज से विशेषज्ञ टीमों को भी बुलाया गया था, जिन्होंने स्थिति को संभाला।

पुलिस ने की सिरफिरे की पहचान

वहीं युवक की पहचान नसीराबाद थाना क्षेत्र के परैय्या नमकसार गांव के रहने वाले अंकित सिंह के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि अंकित अपनी बुआ के यहां उसरैना गांव आया था। मौके पर पहुंचे एसडीएम राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिलते ही प्रशासन ने मामले में त्वरित कार्रवाई की। प्रयागराज से बुलाई गई रेस्क्यू टीम ने लगभग दो घंटे की मेहनत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। इसके बाद उसे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया।

फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि अंकित सिंह ने हाईटेंशन टावर पर चढ़ने का फैसला क्यों लिया। पुलिस और प्रशासन इस मामले की जांच कर रहे हैं ताकि इस घटना के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके।

Location : 

Published :