Hamirpur News: शादी के बीच ही थानें पहुंच गई दुल्हन, पुलिस से लगाई ये गुहार

हमीरपुर में शादी के बीच ही दुल्हन थाने पहुंच गई। फिर आगे जो हुआ पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 8 June 2025, 8:35 PM IST
google-preferred

हमीरपुर:  यूपी के हमीरपुर जिले में शादी समारोह के दौरान हुआ विवाद कोतवाली तक पहुंच गया। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे के भाई व कई दोस्तों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद दूल्हा शादी की आगे की रस्में दोस्तों के थाने से छूटने के बाद करने पर अड़ गया। जिसके बाद दुल्हन थाने पहुंच गई और दूल्हे के दोस्तों को छोड़ने की गुहार लगाई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  शादी समारोह में  नोट उड़ाने को लेकर विवाद हो गया । यह विवाद इतना बढ़ गया कि  दुल्हन  को थानें पहुंचना पड़ा।

बारात के दौरान दूल्हे के दोस्तों ने डांस के वक्त नोट उड़ाने..

मिली जानकारी के मुताबिक, बांदा जिला निवासी विकास की शादी मौदहा कस्बे की रहने वाली युवती से तय हुई थी। शादी समारोह शहर के एक गेस्ट हाउस में आयोजित था। बारात के दौरान दूल्हे के दोस्तों ने डांस के वक्त नोट उड़ाने शुरू कर दिए। इसी दौरान मोहल्ले के युवक नोट उठाने लगे। तभी एक युवक को चोट लग गई, जिस पर उसने झगड़ा शुरू कर दिया और बात मारपीट तक पहुंच गई। थोड़ी ही देर में एक पक्ष का युवक अपने कई साथियों के साथ गेस्ट हाउस पहुंचा और जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ।

दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक युवकों को हिरासत

जानकारी के मुताबिक बता दें कि  पुलिस ने दुल्हन के जेठ सहित दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक युवकों को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि घटना के बाद दूल्हा भड़क गया और उसने शादी की बाकी रस्में पूरी करने से मना कर दिया। दुल्हे ने दोस्तों के वापस आने पर ही शादी की बात कही, जिसके बाद दुल्हन शादी के लिबास में ही कोतवाली पहुंच गई और बारातियों को छोड़ने की अपील की, हालांकि पुलिस ने सभी का शांति भंग की धाराओं में चालान कर बाद में छोड़ दिया। गौरतलब है कि इस समय शादी का महौल चल रहा है। ऐसे में  कई प्रकार की खबर हमारे सामने आती है कि  लोग हैरत में आ जाते हैं।  कई शादी में दुल्हन फरार हो जाती है तो कहीं कुछ और ही संकट आ जाता है।

 

Location : 

Published :