

मौदहा कस्बे से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक को बेरहमी से डंडों और घूंसों से पीटा जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मारपीट का विडियो वायरल
हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक को बेरहमी से डंडों और घूंसों से पीटा जा रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस 44 सेकेंड की वीडियो क्लिप में पीड़ित युवक बार-बार रहम की भीख मांगता नजर आ रहा है, लेकिन हमलावर उसकी एक नहीं सुनता और लगातार मारपीट करता रहता है। वीडियो में आसपास खड़े कई लोग यह तमाशा देख रहे हैं, लेकिन कोई भी पीड़ित की मदद के लिए आगे नहीं आता। इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी गुस्से और चिंता की लहर दौड़ गई है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हमलावर युवक ने पीड़ित का गिरेबान पकड़ रखा है और उसे तीन डंडों के साथ-साथ लगभग दस घूंसे मारे। हमलावर बार-बार पीड़ित को आमीन से सॉरी बोल कहकर जबरन माफी मंगवाने की कोशिश कर रहा है। पीड़ित युवक हाथ जोड़कर और गिड़गिड़ाकर अपनी जान बचाने की गुहार लगाता है, लेकिन हमलावर का क्रूर रवैया नहीं रुकता। वीडियो में हुई बातचीत से लग रहा है कि पीड़ित ने किसी आमीन नामक व्यक्ति को गाली दी थी, जिसके बदले के तौर पर उसकी इस तरह पिटाई की जा रही है।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मौदहा थाना पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। थाना प्रभारी योगेश सिंह ने बताया कि यह वीडियो करीब चार महीने पुराना है। प्रारंभिक जांच में मारपीट करने वाले आरोपियों की पहचान कर ली गई है। हालांकि, अभी तक इस मामले में पुलिस को कोई लिखित शिकायत (तहरीर) प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया है कि इस मामले में पूरी निष्पक्षता के साथ जांच की जा रही है ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके।