ब्याज न चुका पाने पर पूरे परिवार को बनाया बंधक, 9 साल तक कराई मजदूरी, जानें क्या है पूरा मामला?

हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र से सामने आया एक चौंकाने वाला मामला इंसानियत को शर्मसार करने वाला है, जहां एक साहूकार ने ब्याज न चुकाने के नाम पर पूरे परिवार को 9 वर्षों तक बंधक बनाकर मजदूरी करवाई। पीड़ित छिद्दू और उसका परिवार आखिरकार किसी तरह भागकर पुलिस तक पहुंचे और अब न्याय की उम्मीद जगी है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 2 August 2025, 1:49 PM IST
google-preferred

Hamirpur: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे से एक हिला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें ब्याज न चुकाने पर एक साहूकार ने एक गरीब परिवार को पूरे 9 साल तक बंधक बनाकर अपने घर में मजदूरी कराई। मामला तब सामने आया जब पीड़ित परिवार किसी तरह साहूकार के चंगुल से भागकर कोतवाली थाने पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।

इलाज के लिए लिए थे दो लाख रुपये

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़ित छिद्दू, जो कि मौदहा थाना क्षेत्र के पूर्वी तरौस गांव का निवासी है, उसने पुलिस को बताया कि उसने करीब 9 साल पहले अपने किसी परिजन के इलाज के लिए कस्बे के ही इलाही तालाब निवासी रफीक ठेकेदार से दो लाख रुपये उधार लिए थे। छिद्दू का कहना है कि कुछ समय बाद उसने मूल धनराशि लौटा दी, लेकिन रफीक और उसका परिवार ब्याज के नाम पर उसे और उसके पूरे परिवार को बंधक बना लिया।

गृहस्थी समेत बंधक बना लिया

छिद्दू ने बताया कि उसे उसकी पत्नी और बच्चों सहित ठेकेदार के घर में कैद कर दिया गया और उनसे घर के सभी काम करवाए जाने लगे। उन्हें नौकरों की तरह रखा गया, खाना-पीना तक सीमित कर दिया गया और बच्चों को स्कूल जाने से भी रोका गया। छिद्दू के अनुसार, अगर उन्होंने बाहर जाने या किसी को कुछ बताने की कोशिश की, तो साहूकार जान से मारने की धमकी देता था। डर और मजबूरी में पूरा परिवार वर्षों तक अत्याचार सहता रहा।

बच्चों को स्कूल भेजने के बहाने निकला

शनिवार, 2 अगस्त को छिद्दू ने बच्चों को स्कूल भेजने का बहाना बनाया और जैसे-तैसे ठेकेदार के घर से भागकर सीधे मौदहा कोतवाली पहुंचा। वहां उसने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली प्रभारी ने दिया कार्रवाई की आश्वासन

मौदहा कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि छिद्दू नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसे और उसके परिवार को बंधक बनाकर वर्षों से मजदूरी करवाई जा रही थी। प्राथमिक जांच में मामला गंभीर प्रतीत हो रहा है। परिवार को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है और विस्तृत जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Hamirpur

Published : 
  • 2 August 2025, 1:49 PM IST