Hamirpur News: अवैध संबंधों के चलते प्रेमी ने उतारा था मौत के घाट, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

विधवा महिला की हत्या मामले में आरोपी उसका ही कथित प्रेमी निकला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 27 May 2025, 3:21 PM IST
google-preferred

हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर जिले में सोमवार को विधवा महिला की हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, पुलिस जांच में महिला की हत्या करने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसका ही कथित प्रेमी निकला है। बता दें कि आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। उसने पुलिस को बताया कि उसे इस बात का शक था कि महिला का किसी और से भी अवैध संबंध था। इसी गुस्से में उसने ईंट से कूचकर विधवा महिला को मौत के घाट उतार दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवददाता के अनुसार, यह घटना सदर कोतवाली के मेरापुर गांव की बताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोतवाली नगर की रहने वाली विधवा महिला गौरा देवी (30) का शव मेरापुर गांव में नहर के पास सोमवार को मिला था। महिला की निर्मम हत्या की गई थी।

महिला के देवर ने दी तहरीर

इस मामले में मृत महिला के देवर अमित कुमार निषाद ने संतोष सोनकर, निवासी ग्राम कुसमरा, थाना कुरारा पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। वहीं जब पुलिस ने जांच शुरू की तो एक के बाद एक कड़ियां जुड़ती चली गई। फॉरेंसिक टीम ने सबूत इकट्ठा किए। सर्विलांस और मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद ली गई और महिला के प्रेमी संतोष सोनकर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

अवैध संबंधों के शक में की हत्या

वहीं सीओ राजेश कमल ने बताया कि जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो आरोपी, बरगलाता रहा, लेकिन पुलिस की सख्ती पर वह टूट गया। उसने हत्या की बात कबूल की और बताया शक की वजह से उसने महिला की हत्या की थी। आरोपी ने बताया कि उसका और सरिता के करीब 5-6 वर्षों से संबंध थे। इसी दौरान करीब 4 वर्ष पहले सरिता के पति की मृत्यु के बाद संबंध और गहरे हो गए थे। इधर, एक-दो वर्षों से सरिता की अन्य व्यक्तियों से भी बातचीत होने लगी, जिससे दोनों में अनबन हो गई। इसी बात को लेकर अभियुक्त ने मृतका सरिता को मिलने के लिए बुलाया और ईंट से मारकर उसकी हत्या कर दी।

पति की मौत के बाद प्रेमी के करीब आई सरिता

जानकारी के अनुसार, मृत महिला सरिता के पति रामसहारे निषाद की पांच साल पहले मौत हो चुकी थी। सरिता अपनी सास रामरती से अलग अपनी 6 साल की बेटी अनुसुइया के साथ रहती थी। सोमवार सुबह करीब 11 बजे सरिता कचहरी जाने को कहकर घर से निकली थी। जिसके बाद, दोपहर 1 बजे नहर से लगी सभासद राम कन्हैया निषाद की कच्ची झोपड़ी के बाहर सरिता का शव पड़ा मिला था।

Location : 
  • Hamirpur

Published : 
  • 27 May 2025, 3:21 PM IST