

यूपी के हमीरपुर जिले से रविवार को दुखद और हैरान करने वाला मामले सामने आया है। इस घटना से मानवता तार-तार हो गई। मौत को उकसाने की इस घटना ने समाज को एक बार फिर सोचने के लिए मजबूर कर दिया।
हमीरपुर में किसान ने उठाया खौफनाक कदम
Hamirpur: यूपी के हमीरपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कुरारा थाना क्षेत्र के बचरौली गांव में एक किसान ने लोक लाज के खातिर मौत को गले लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामला जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के बचरौली गांव का है। मृतक किसान की पहचान 50 वर्षीय रघुवीर सिंह के रुप में हुई है।
जानकारी के अनुसार बचरौली गांव के किसान रघुवीर सिंह से एक महिला का विवाद हो गया। जिसके बाद महिला ने पुलिस थाने में पहुंचकर छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
जिसके बाद शाम कैब पुलिस गांव पहुँची और किसान रघुवीर को सुबह थाने आने के लिए कहा लेकिन सुबह जब देर तक किसान का कमरा नही खुला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो किसान का शव फांसी में झूल रहा था और उसकी मौत हो चुकी थी।
मृतक किसान रघुवीर सिंह के भतीजे अजय ने बताया कि पुलिस के घर से जाने के बाद छेड़छानी का आरोप लगाने वाली महिला कुछ लोगों के साथ घर आई थी। उसने किसान से 10 लाख रुपयों की मांग की और न देने पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करवाने और पूरे गांव में मुँह काला कर जूतों की माला पहनाकर घूमाने की धमकी दी।
इस धमकी से डरे किसान ने कमरे में देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपनी जान दे दी। किसान की मौत की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में मातम छा गया।
UP Crime: हमीरपुर में दिनदहाड़े बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में कर डाला ये कांड, मचा हड़कंप
ग्रामीणों ने कि एक महिला ने जबरन छेड़छानी का आरोप लगाने और जूते की माला पहना कर मुँह काला कर पूरे गाँव मे घूमने की धमकी के बाद किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने मौके में पहुँचकर मामले की जांच शुरू करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी नंदराम प्रजापति ने कहा कि किसान ने फांसी लगाकर कर आत्महत्या की है। परिजनों द्वारा मिली तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए जो दोषी होगा पर पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।