UP Crime: हमीरपुर में दिनदहाड़े बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में कर डाला ये कांड, मचा हड़कंप

हमीरपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दिनदहाड़े बदमाशों ने किया ये कांड पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 7 June 2025, 7:46 PM IST
google-preferred

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के राठ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। यहां मियांपुरा मोहल्ले में पुलिस से बेखौफ दो नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े एक सर्राफा कारोबारी के घर में घुसकर 8लाख की लूट को अंजाम दे डाला। इस घटना से हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,लुटेरे व्यापारी की पत्नी को चाकू की नोक पर बंधक बनाकर महज़ 40 सेकंड में वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गया। CCTV में पूरी घटना कैद हुई है और पुलिस अब फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है।

करीब दो बजे राठ के मियांपुरा मोहल्ले में दो नकाबपोश बदमाश

जानकारी के मुताबिक बता दें कि शनिवार दिनदहाड़े दोपहर करीब दो बजे राठ के मियांपुरा मोहल्ले में दो नकाबपोश बदमाश प्रमोद कुमार नामक सर्राफा कारोबारी के घर में घुसे। ऐसे में घर में अकेली मौजूद व्यापारी की पत्नी माया सोनी को चाकू दिखाकर बदमाशों ने अलमारी खुलवाई और लाखों के जेवर समेट लिए।

पूरा घटनाक्रम महज़ 40 सेकंड में निपट गया

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, बता दें कि  लुटेरे इतनी तेजी से वारदात को अंजाम देकर निकले कि पूरा घटनाक्रम महज़ 40 सेकंड में निपट गया। ऐसे में एक मेन गेट से भागा तो वहीं दूसरा छत से कूदा। और दोनों मौके से फरार हो गए। ऐसे में इस पूरी घटना में CCTV फुटेज में दोनों की हरकतें कैद हुई हैं।

फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े बदमाशों की घटना

जानकारी के मुताबिक, बता दें सूचना पर मौके से पहुंचे कोतवाल रामआसरे सरोज ने जांच शुरू कर दी है और इलाके में नाकेबंदी कर दी गई है। दिनदहाड़े हुई इस दुस्साहसिक लूट ने एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। इस प्रकार की फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े बदमाशों की घटना समाज और राष्ट्र के लिए चिंता का विषय है।

उत्तर प्रदेश में लगातार  बढ़ रहे अपराधिक घटनाएं रोजना पुलिस और प्रशासन  को  खुले आम चुनौती दे रहे हैं। वहीं बदमाश  बड़ी -बड़ी वारदातों  को अंजाम देकर  बेखौफ  घूम रहे हैं। जो प्रदेश के कानून व्यवस्था पर  गंभीर सवाल उठाते हैं। जो सरकार के क्राइम फ्री स्टेट और जीरो टॉलरेंस  पर सवाल  खड़ा करता है।

Location : 
  • Hamirpur

Published : 
  • 7 June 2025, 7:46 PM IST