

यूपी के हमीरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक नव विवाहिता का फाँसी से लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया। विवाहिता के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, जांच पड़ताल में जुटी
Hamirpur: यूपी के हमीरपुर जिले में एक नव विवाहिता का फाँसी से लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया जिसके बाद सूचना पर फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वही विवाहिता के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें उसने खुद को ही अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के ब्रम्हा डेरा का है जहां की नवविवाहिता कौशिल्या पत्नी अनुराग का फाँसी के फंदे से लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी जहाँ सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जहाँ पुलिस को जाँच के दौरान एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें मृतका ने लिखा है- 'मै जा रही हूं दुनिया छोड़कर मेरा दुनिया से जी भर गया है, कृपा कर मेरे पति को कुछ न कहें गाँव वाले ससुराल उनका कोई दोष नही है कृपा करके कोई किसी को दोष न दे आपकी प्यारी बेटी बहू कौशिल्या।'
यूपी के हमीरपुर जिले में एक नव विवाहिता का फाँसी से लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया#UPCrime #HamirpurNews #murder @Uppolice pic.twitter.com/ResN699KMv
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 24, 2025
बीते 11 मार्च को चौरा देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित सामुहिक विवाह में मृतका की शादी हुई थी, जिसके बाद से दोनों की जिंदगी हँसी खुशी गुजर रही थी लेकिन कौशिल्या की जिंदगी में ऐसी क्या परेशानी आ गई कि उसका दुनिया से मन भर गया और फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसकी पुलिस अब गहनता से जाँच कर रही है। वही मृतका के पिता ने दहेज की मांग को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।
Hamirpur News: लोक लाज के डर से किसान ने उठाया ये खौफनाक कदम
यूपी के हमीरपुर जिले में पुलिस का ऑपरेशन लगड़ा जारी है इसी ऑपरेशन के तहत मौदहा पुलिस और एसओजी की टीम ने बीते 12 सितंबर को मारपीट और जान से मारने की नियत से युवक को गोली मारकर घायल करने के मामले फरार चल रहे में 2 वांछित अभियुक्त नीरज और बाबू को दबिश देकर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है जिसमें दोनों बदमाशों के पैर मे गोली लगी है जिन्हें घायल अवस्था मे पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी मौदहा में भर्ती कराया है।
Crime In Hamirpur: हमीरपुर में भीषण आगजनी से मच गया हड़कंप, सिलेंडर विस्फोट से दुकानें हुईं राख