बदायूं के इस हॉस्पिटल में इलाज के नाम पर बड़ी लापरवाही, परिजन ने किया हंगामा

बदायूं के गांव बहेड़ी के 50 वर्षीय चमन सिंह का मलेरिया, टाइफाइड और डेंगू से इलाज चल रहा था। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे रामा हॉस्पिटल ले गए, जहां 35 हजार रुपए लेकर भर्ती किया गया, लेकिन दशहरा के कारण डॉक्टर मौजूद नहीं थे और इलाज में लापरवाही हुई।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 4 October 2025, 8:56 AM IST
google-preferred

Badaun: जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव बहेड़ी के रहने वाले 50 वर्षीय चमन सिंह का मलेरिया, बुखार, टाइफाइड और डेंगू से इलाज चल रहा था। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए रामा हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। यहां नर्सिंग होम स्टाफ ने 35 हजार रुपए उपचार के नाम पर लिए और भर्ती कर लिया। हालांकि, दशहरा पर्व के कारण डॉक्टर मौजूद नहीं थे।

डॉक्टर नहीं, कंपाउंडर कर रहे इलाज

परिजनों के अनुसार, रात 10 बजे से लेकर अगले दिन सुबह तक मरीज को डॉक्टर नहीं दिखे। स्टाफ ने बार-बार कहा कि डॉक्टर आ जाएंगे, लेकिन कोई डॉक्टर नहीं आया। कंपाउंडर ही मरीज को देखने और इलाज करने लगे। मरीज की हालत बिगड़ती गई, ऑक्सीजन भी नहीं लगाई गई।

स्थिति गंभीर होते देख परिजन मरीज को स्ट्रेचर व ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर बाहर ले आए और प्राइवेट एम्बुलेंस से उसे तुरंत आगरा भेज दिया। वहीं, रामा हॉस्पिटल पर परिजन हंगामा करने लगे।

पुलिस पहुंची, हंगामा शांत कराया

हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। जब पुलिस ने मरीज की फाइल मांगी तो पता चला कि नर्सिंग होम में मरीज की कोई फाइल तक नहीं बनी है। परिजन पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो।

पहले शराब पी, फिर देवर-भाभी ने बिस्तर पर…विरोध करने पर कर दी हत्या, पढ़ें सनसनीखेज खबर

मरीज के भाई कालीचरण का आरोप

मरीज के भाई कालीचरण ने कहा कि रामा हॉस्पिटल में आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। स्टाफ और डॉक्टरों का रवैया बदलना चाहिए। मरीजों के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार बिल्कुल अस्वीकार्य है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से इस मामले में सख्त कदम उठाने की मांग की है।

अपर्णा यादव पहुंची बुलंदशहर: कहा- देश की हर यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जाए RSS का इतिहास

यह मामला चिकित्सा व्यवस्था की गंभीर लापरवाही और मानवता के प्रति अवहेलना का उदाहरण है। प्रशासनिक और चिकित्सा अधिकारियों को इस पर तत्काल संज्ञान लेना आवश्यक है ताकि मरीजों को उचित इलाज और सम्मान मिल सके।

Location : 
  • Badaun

Published : 
  • 4 October 2025, 8:56 AM IST