पहले शराब पी, फिर देवर-भाभी ने बिस्तर पर…विरोध करने पर कर दी हत्या, पढ़ें सनसनीखेज खबर

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में देवर ने भाभी की हत्या कर दी। शादी के लिए दबाव बनाने पर इनकार मिलने के बाद गुस्से में आकर गला घोंटकर हत्या की और लाश के बगल में ही सो गया। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 4 October 2025, 6:05 AM IST
google-preferred

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां देवर ने अपनी भाभी की हत्या कर दी। हत्या के बाद वह लाश के पास ही सो गया और अगले दिन पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। यह दिल दहला देने वाला मामला दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 का है।

भाभी से शादी का दबाव बना रहा था देवर

मृतका की पहचान प्रीति सेमरे (उम्र लगभग 30 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी का नाम अमन कुमार सेमरे है। प्रीति के पति पप्पू सेमरे की मौत 19 जुलाई 2023 को बीमारी के कारण हो गई थी। पति की मौत के बाद से प्रीति अपनी मां और बच्ची के साथ किराए के मकान में रह रही थी। इसी बीच प्रीति का देवर अमन, जो रायपुर में मजदूरी करता है, अक्सर घर आने-जाने लगा। पुलिस के अनुसार अमन अपनी भाभी को पसंद करता था और भाई की मौत के बाद शादी करने का दबाव बनाने लगा था।

अब 16 साल की दुष्कर्म पीड़िता कर सकती है बच्चे पैदा, जानें हाई कोर्ट ने क्यों सुनाया इतना बड़ा फैसला

शराब के नशे में गला घोंटकर की हत्या

घटना 30 सितंबर की रात की है, जब अमन अचानक प्रीति के घर पहुंचा। उस समय घर में प्रीति अकेली थी, क्योंकि उसकी मां और बेटी 29 सितंबर को गांव चले गए थे। अमन ने प्रीति के साथ बैठकर शराब पी और नशे की हालत में उससे शादी करने की बात करने लगा। पुलिस के मुताबिक जब प्रीति ने शादी से साफ इनकार कर दिया तो अमन बेकाबू हो गया और गुस्से में आकर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद अमन वहीं प्रीति की लाश के बगल में सो गया।

सुबह लोगों को हुआ शक, पुलिस को दी गई सूचना

अगले दिन सुबह जब आसपास के लोगों को घर के दरवाजे बंद मिलने पर शक हुआ, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो प्रीति की लाश जमीन पर पड़ी थी और आरोपी अमन उसी कमरे में सो रहा था। पुलिस ने तत्काल अमन को हिरासत में ले लिया।

मेरठ में लाइव मर्डर करने वाला बदमाश एनकाउंटर में दबोचा, पड़ोसन के चक्कर में कर दिया था दोस्त का मर्डर

पहले भी करता था जबरदस्ती

स्थानीय सूत्रों और पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, अमन पहले भी कई बार मां और बच्ची की गैरमौजूदगी में घर आता था और जबरदस्ती प्रीति को शराब पिलाता था। वह लगातार उसे मानसिक रूप से परेशान कर रहा था और शादी का दबाव बना रहा था।

वेस्ट यूपी के एक और कुख्यात बदमाश का अंत, मुजफ्फरनगर में एक लाख का इनामी डकैत एनकाउंटर में ढेर

पुलिस जांच जारी, आरोपी जेल भेजा गया

बालोद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि हत्या में प्रयुक्त तरीका और घटना की परिस्थितियां दर्शाती हैं कि यह पूर्व नियोजित नहीं, बल्कि नशे की हालत में हुआ अपराध है, लेकिन मामले की जांच गहराई से की जा रही है।

Location : 
  • Chhattisgarh

Published : 
  • 4 October 2025, 6:05 AM IST