मेरठ में लाइव मर्डर करने वाला बदमाश एनकाउंटर में दबोचा, पड़ोसन के चक्कर में कर दिया था दोस्त का मर्डर

मेरठ में प्रेम प्रसंग के चलते कपड़ा व्यापारी आदिल की हत्या कर वीडियो वायरल करने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश जुलकमर को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसका साथी हमजा फरार है। पुलिस हत्या की साजिश और वायरल वीडियो के पीछे की कहानी की जांच कर रही है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 4 October 2025, 1:30 AM IST
google-preferred

Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कपड़ा व्यापारी आदिल (25) की सनसनीखेज हत्या के मामले में मुख्य आरोपी और 25 हजार के इनामी बदमाश जुलकमर को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। यह मुठभेड़ लोहियानगर थाना क्षेत्र के फफूंडा के जंगल में शुक्रवार रात को हुई। पुलिस को देखते ही जुलकमर ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की और उसके दोनों पैरों में गोली लगी। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आदिल की गोली मारकर की गई थी हत्या

घटना 1 अक्टूबर की है, जब लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के राधने वाली गली निवासी आदिल को उसके ही दोस्त हमजा और जुलकमर बहाने से नरहाड़ा के जंगल ले गए थे। वहां स्थित एक नलकूप पर तीनों ने बैठकर शराब पी। आदिल को अत्यधिक शराब पिलाई गई, जिससे वह लगभग अचेत हो गया। इसके बाद जुलकमर ने .32 बोर की पिस्टल से उसे गोली मारी और हमजा ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वेस्ट यूपी के एक और कुख्यात बदमाश का अंत, मुजफ्फरनगर में एक लाख का इनामी डकैत एनकाउंटर में ढेर

हत्या के वीडियो और फोटो वायरल करने के पीछे मकसद था इलाके में दहशत फैलाना और आपसी रंजिश का बदला लेना। वायरल हुए वीडियो में 12 सेकंड के क्लिप में साफ देखा जा सकता है कि जुलकमर नलकूप की हौज पर पड़े आदिल के सीने में गोलियां दाग रहा है, जबकि हमजा वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है।

प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह

पुलिस जांच में सामने आया है कि आदिल का कॉलोनी की एक युवती से प्रेम संबंध था, जिससे हमजा नाराज था। हमजा ने ही इस हत्या की पूरी साजिश रची और जुलकमर को उकसाकर उसे साथ ले गया। पुलिस के मुताबिक पहली गोली खुद हमजा ने चलाई, लेकिन सबूत छिपाने और पुलिस को भ्रमित करने के लिए उसने जुलकमर से दो और गोलियां चलवाईं, ताकि मुख्य आरोपी वही दिखाई दे।

पिस्टल हमजा ने दी थी, पहले भी जा चुका है जेल

पुलिस के अनुसार, हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल हमजा ने ही जुलकमर को दी थी। हमजा एक शातिर अपराधी है और हापुड़ व शामली से जेल भी जा चुका है। फिलहाल वह फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

अपर्णा यादव पहुंची बुलंदशहर: कहा- देश की हर यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जाए RSS का इतिहास

एफआईआर में सात आरोपी, जांच में कुछ नाम संदिग्ध

मृतक आदिल के भाई फाजिल ने लोहियानगर थाने में इमरान, सलमान, नवाब, शावेज, इकबाल, हमजा और जुलकमर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। हालांकि पुलिस की प्रारंभिक जांच में बाकी पांच नामजदों की संलिप्तता स्पष्ट नहीं हुई है, और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के अनुसार उन्हें एक अन्य 'अबरार हत्याकांड' के संदर्भ में जोड़ा गया था। फिर भी पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।

क्या बोले एसएसपी

एसएसपी ने बताया, “मुख्य आरोपी जुलकमर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, कारतूस और मोबाइल बरामद हुआ है। प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की गई थी। हमजा अभी फरार है और उसकी गिरफ्तारी जल्द होगी।”

Location : 
  • Meerut

Published : 
  • 4 October 2025, 1:30 AM IST