

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शुक्रवार रात पुलिस और डकैतों के बीच हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी शातिर डकैत महताब उर्फ गलकटा मारा गया। इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। मौके से पुलिस ने हथियार, मोटरसाइकिल और लूटा हुआ लाखों का माल बरामद किया है।
मुजफ्फरनगर में एनकाउंटर
Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शुक्रवार रात पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी शातिर डकैत महताब उर्फ गलकटा को पुलिस ने ढेर कर दिया। मुठभेड़ के दौरान डकैत की गोली लगने से एक दरोगा और एक कांस्टेबल भी घायल हो गए। जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लूटकांड के मुख्य आरोपी की तलाश में थी पुलिस
यह मुठभेड़ बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत परासोली गांव के जंगल में हुई। पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि 14 सितंबर को बुढ़ाना कस्बे में नेमचंद वर्मा के घर हुई लाखों की लूट का मुख्य आरोपी क्षेत्र में छिपा हुआ है। पुलिस ने जब संदिग्ध डकैत को जंगल में घेरने की कोशिश की तो उसने खुद को घिरता देख अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए फायरिंग की।
CJI गवई का बड़ा बयान, कहा- भारत कानून से चलता है, बुलडोजर से नहीं
लगभग 20 राउंड फायरिंग, तीन घायल
करीब 15 से 20 राउंड गोलीबारी दोनों ओर से चली। इस दौरान डकैत महताब उर्फ गलकटा को गोली लगी। जबकि परासोली चौकी इंचार्ज ललित कसाना और कांस्टेबल अलीम बदमाश की गोली से घायल हो गए। तीनों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने महताब को मृत घोषित कर दिया। घायल पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है।
बदमाश के पास से हथियार और लूटा हुआ माल बरामद
घटनास्थल से पुलिस ने डकैत के पास से भारी मात्रा में सामान बरामद किया, जिसमें शामिल हैं। एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर भारी मात्रा में जिंदा के साथ खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और लूटा गया करीब डेढ़ किलो चांदी और तीन तोला सोना बदमाश के कब्जे से मिला है।
नोएडा में थोड़ी देर पहले बड़ा हादसा, सिलेंडर तेज धमाके के साथ फटा, एक ही परिवार के 5 लोग…
डकैत महताब था कई वारदातों का मास्टरमाइंड
मृत डकैत की पहचान महताब उर्फ गलकटा के रूप में हुई है, जो शामली जनपद के थानाभवन थाना क्षेत्र का रहने वाला था। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि महताब पर लूट, डकैती और अन्य गंभीर धाराओं के 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। यह एक खतरनाक गैंग का लीडर था और खुद ही अपने गिरोह का संचालन करता था।
एसएसपी का बयान
मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि महताब एक लाख रुपये का इनामी अपराधी था। वह 32 वर्ष का था और उस पर 18 मुकदमे दर्ज थे। यह बुढ़ाना में 14 सितंबर को हुई लूट का मुख्य आरोपी था। लूट में कई किलो चांदी और तोले भर सोना गया था। इस पर पहले से ही निगरानी रखी जा रही थी।" उन्होंने यह भी बताया कि बदमाश की गोली दोनों पुलिसकर्मियों की बुलेट प्रूफ जैकेट पर भी लगी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।