नोएडा में थोड़ी देर पहले बड़ा हादसा, सिलेंडर तेज धमाके के साथ फटा, एक ही परिवार के 5 लोग…

नोएडा के भंगेल गांव में शुक्रवार रात गैस सिलेंडर लीक होने से मकान की तीसरी मंजिल पर आग लग गई। पांच लोग झुलस गए जिन्हें समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया। फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टला, लेकिन लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 3 October 2025, 11:01 PM IST
google-preferred

Noida: नोएडा के भंगेल गांव में शुक्रवार रात एक मकान में गैस सिलेंडर लीक होने से भीषण आग लग गई। आग तीसरी मंजिल पर फैली और घर में मौजूद पांच लोग बुरी तरह झुलस गए। स्थानीय लोगों की तत्परता और फायर ब्रिगेड की तेज कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया, हालांकि लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

घटना रात करीब 9 बजे की है, जब गांव के हरिमोहन व्यास (55) के मकान से अचानक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। स्थानीय लोगों ने जब तीसरी मंजिल की ओर देखा तो वहां से धुआं उठता नजर आया। कुछ ही मिनटों में शोर मच गया और आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े।

पीएम खोलेंगे 62,000 करोड़ का पिटारा, लाखों युवाओं में खुशी की लहर, जानें शनिवार को क्या करेंगे नरेंद्र मोदी?

धुएं और आग के बीच घर में फंसे थे 5 लोग

तीसरी मंजिल पर जब लोग पहुंचे तो वहां का नजारा बेहद खौफनाक था। किचन में रखे सिलेंडर में आग लगी थी और उससे निकली लपटों ने पूरे फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया था। उस समय घर के अंदर हरिमोहन, उनकी पत्नी राजकुमारी (50), बड़ा बेटा सचिन (25), मझला बेटा शिवम (22) और छोटा बेटा हिमांशु (19) मौजूद थे।

अपर्णा यादव पहुंची बुलंदशहर: कहा- देश की हर यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जाए RSS का इतिहास

आग की लपटों और धुएं के बीच पांचों झुलसी हालत में फर्श पर पड़े थे। वहां पहुंचे लोगों ने बिना देर किए जान जोखिम में डालकर उन्हें बाहर निकाला और तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार सभी घायलों की हालत अब खतरे से बाहर है।

दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी। सूचना के 12 मिनट के अंदर फायर ब्रिगेड की पहली गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया। इसके बाद कुल 5 दमकल वाहन आग बुझाने में लगे।

सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि भंगेल गांव के पिलर नंबर 128 के सामने वाली गली में यह हादसा हुआ। मकान में गैस सिलेंडर से लीक होकर आग लग गई थी। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आधे घंटे में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। आग की लपटों को फैलने से रोकने के लिए पास की इमारतों पर भी पानी की बौछार की गई। पहली और दूसरी मंजिल पर रहने वाले लोग समय रहते नीचे आ गए थे, जिससे किसी और को चोट नहीं आई।

बड़ी अनहोनी को रोका, मगर नुकसान भारी

फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही आग ने पूरे तीसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया था। मकान में रखा कीमती सामान, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया। प्रशासन ने मौके का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है कि आखिर गैस लीक की वजह क्या रही। स्थानीय निवासी संजय चौधरी ने बताया, “अगर कुछ मिनट और देर होती तो शायद जान बचाना मुश्किल हो जाता। लोग बहुत बहादुरी से आग में घुसे और परिवार को बाहर निकाला।”

Location : 
  • Noida

Published : 
  • 3 October 2025, 11:01 PM IST