

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 62,000 करोड़ रुपये की युवा-केंद्रित योजनाओं की शुरुआत की। जिनमें बिहार के युवाओं को भत्ता, शिक्षा ऋण, विश्वविद्यालय और छात्रवृत्ति जैसी कई बड़ी सौगातें मिलीं। PM-सेतु और PM-उषा जैसी योजनाओं से पूरे देश के युवाओं को मिलेगा लाभ।
PM Modi
New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह 11 बजे नई दिल्ली के विज्ञान भवन से देश के युवाओं को समर्पित 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं और कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम ‘युवा शक्ति के उत्थान’ की दिशा में केंद्र सरकार की बड़ी पहल के रूप में देखा जा रहा है। पीएम मोदी इस अवसर पर शिक्षा, कौशल विकास, उद्यमिता और युवाओं के रोजगार से जुड़ी कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे।
बिहार पर पीएम मोदी का सबसे ज्यादा जोर
हालांकि ये योजनाएं देशभर के युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं, लेकिन चुनावी राज्य बिहार पर प्रधानमंत्री की विशेष मेहरबानी देखने को मिलेगी। राज्य के युवाओं के लिए शिक्षा ऋण, कौशल विकास, भत्ता और विश्वविद्यालय की सौगातों का पिटारा खोला जाएगा। इस कार्यक्रम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे।
अपर्णा यादव पहुंची बुलंदशहर: कहा- देश की हर यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जाए RSS का इतिहास
PM-सेतु योजना का शुभारंभ
इस अवसर पर पीएम मोदी PM-सेतु (प्रधानमंत्री कौशल और रोजगार परिवर्तन) योजना की शुरुआत करेंगे। 60,000 करोड़ रुपये के निवेश से चलने वाली यह केंद्र प्रायोजित योजना देशभर की 1,000 सरकारी ITI संस्थानों को हब-एंड-स्पोक मॉडल में उन्नत बनाने की परिकल्पना करती है। पहले चरण में बिहार के पटना और दरभंगा के आईटीआई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
8वीं क्लास की छात्रा बनी एक दिन की BSA, फतेहपुर में महिलाओं को मिला सशक्तिकरण का मंच
बिहार के युवाओं को मिलेगा सीधा लाभ
छात्रवृत्ति और नियुक्तियां
मुख्यमंत्री बालक-बालिका छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा 9 और 10 के 25 लाख छात्रों को 450 करोड़ रुपये की राशि DBT के माध्यम से प्रदान की जाएगी। 4,000 से अधिक नव-नियुक्त उम्मीदवारों को सरकार में नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। प्रधानमंत्री पूरे देश के लिए एक बड़ी पहल के तहत 34 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 400 नवोदय विद्यालयों और 200 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में स्थापित 1,200 व्यावसायिक कौशल प्रयोगशालाओं का उद्घाटन भी करेंगे।