8वीं क्लास की छात्रा बनी एक दिन की BSA, फतेहपुर में महिलाओं को मिला सशक्तिकरण का मंच

फतेहपुर में मिशन शक्ति अभियान के तहत कक्षा 8 की छात्रा उपासना जोशी को एक दिन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) बनाया गया। यह पहल बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास को बढ़ाने की दिशा में उठाया गया एक प्रेरणादायक कदम है।

Fatehpur: उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष "मिशन शक्ति अभियान" के तहत फतेहपुर में महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय और प्रेरणादायक पहल की गई। इस पहल के अंतर्गत शुक्रवार को जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालय हुसेनगंज की कक्षा 8 की छात्रा उपासना जोशी को एक दिन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) की जिम्मेदारी सौंपी गई। यह प्रयास न केवल छात्राओं में आत्मविश्वास भरने वाला रहा, बल्कि भविष्य में नेतृत्व की क्षमता विकसित करने की दिशा में एक अहम कदम भी माना जा रहा है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिया सम्मान

उपासना जोशी को यह सम्मान वर्तमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भारती त्रिपाठी द्वारा दिया गया। उन्होंने उपासना को BSA पद की सभी जिम्मेदारियों और कार्यप्रणाली की जानकारी दी। उपासना ने न केवल BSA कार्यालय की कुर्सी संभाली, बल्कि पूरे आत्मविश्वास के साथ फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान की प्रक्रिया को भी समझा।

फतेहपुर की मेधावी अवस्थी बनीं एक दिन की SDM, समस्याओं का किया निस्तारण

उपासना ने क्या-क्या किया?

कार्यभार संभालने के बाद उपासना ने बेसिक शिक्षा कार्यालय के काफी विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टाफ से बातचीत कर कार्यों की जानकारी ली और कार्यालय में चल रहे कार्यों को गहराई से समझने की कोशिश की। उपासना विशेष रूप से वित्त एवं लेखा अधिकारी कक्ष में पहुंचीं और वहां की वित्तीय कार्यप्रणाली को भी देखा। इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग के फाइलिंग सिस्टम, छात्रवृत्ति वितरण प्रक्रिया और शिक्षकों की उपस्थिति से संबंधित व्यवस्थाओं को जाना।

ट्रंप ने हमास दी को आखिरी डेडलाइन: स्वीकार करें शांति प्रस्ताव, नहीं तो होगा ऐसा जो दुनिया ने न देखा होगा

छात्रा ने इस दौरान क्या कहा?

इस पहल के दौरान उपासना ने कहा, “यह मेरे लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है। मुझे आज एहसास हुआ कि प्रशासनिक कार्य कितनी जिम्मेदारी के साथ किए जाते हैं। भविष्य में मैं भी शिक्षा विभाग में उच्च पद पर कार्य करना चाहती हूं।”

BSA भारती त्रिपाठी ने क्या कहा?

BSA भारती त्रिपाठी ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत यह पहल बालिकाओं को प्रशासनिक कार्यों की जानकारी देने और उनमें नेतृत्व के गुण विकसित करने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास है कि लड़कियां केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि प्रशासन में भी आत्मनिर्भर बनें। उपासना जैसी छात्राएं हमारी उम्मीद की किरण हैं।”

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 3 October 2025, 9:31 PM IST