फतेहपुर की मेधावी अवस्थी बनीं एक दिन की SDM, समस्याओं का किया निस्तारण

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में कक्षा 12 की छात्रा मेधावी अवस्थी को एक दिन के लिए सदर तहसील का एसडीएम बनाया गया। इस दौरान उन्होंने जनसुनवाई में शामिल होकर दो मामलों का निस्तारण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। मेधावी ने बताया कि उनके पिता संजय अवस्थी का बचपन में ही निधन हो गया था।

Fatehpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मिशन शक्ति अभियान के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा मेधावी अवस्थी को एक दिन के लिए सदर तहसील का एसडीएम बनाया गया। इस दौरान उन्होंने जनसुनवाई में शामिल होकर दो मामलों का निस्तारण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

एसडीएम के रूप में कार्यभार संभालने के बाद मेधावी अवस्थी ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह अवसर उनके जीवन का यादगार अनुभव रहेगा।

मेधावी ने बताया कि उनके पिता संजय अवस्थी का बचपन में ही निधन हो गया था। उनकी मां सुमन अवस्थी और बड़ी बहन अंशिका अवस्थी ने ही परवरिश की। बहन अंशिका कोचिंग पढ़ाकर उनकी पढ़ाई का खर्च उठा रही हैं। मेधावी का लक्ष्य आईएएस बनकर गरीब और शोषित वर्ग को न्याय दिलाना और सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना है।

सदर एसडीएम अनामिका श्रीवास्तव ने बताया कि इस पहल का मकसद छात्राओं को प्रशासनिक कार्यों से परिचित कराना और उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित करना है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस तरह का अनुभव छात्राओं को भविष्य में सफलता दिलाने में मददगार साबित होगा और अन्य छात्राओं को भी प्रेरित करेगा।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 3 October 2025, 8:53 PM IST