Uttarakhand: बागेश्वर में बुजुर्ग के साथ ठगी, भयावह था ठग का खेल; जानिए कैसे उड़ाए 59 हजार रुपये

बागेश्वर जिले के कपकोट में एक बुजुर्ग से जुड़ी एक घटना सामने आई, जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने 59 हजार रुपये की ठगी की। ठग ने इस तरीके से रकम हासिल की, जिसने पुलिस को भी चौंका दिया। ठगी का खुलासा तब हुआ जब भट्ट जी को उनके बैंक से पैसों के निकलने का मैसेज मिला। इस घटना से दंग रह गए नंदा बल्लभ भट्ट ने तुरंत कपकोट थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 4 October 2025, 10:24 AM IST
google-preferred

Bageshwar: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां 71 वर्षीय नंदा बल्लभ भट्ट को अज्ञात ठग ने खुद को उनका रिश्तेदार बताते हुए फोन किया। ठग ने कहा कि ऋषिकेश से कोई उनके लिए पैसे भेजने वाला था, लेकिन वह नहीं आ पा रहे हैं, इसलिए उन्होंने उन्‍हें अपने खाते में पैसे मंगाने के लिए कहा। बता दें कि जब बुजुर्ग ने भरोसा किया और क्यूआर कोड स्कैन किया, तो उनके खाते से 59 हजार रुपये उड़ा लिए गए।

कैसे हुआ ठगी का खुलासा ?

मिली जानकारी के अनुसार, ठगी का खुलासा तब हुआ जब भट्ट जी को उनके बैंक से पैसों के निकलने का मैसेज मिला। इस घटना से दंग रह गए नंदा बल्लभ भट्ट ने तुरंत कपकोट थाने में शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस को पूरी घटना बताई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और आरोपित की तलाश में साइबर सेल से सहयोग लिया।

Cyber Fraud

साइबर ठगी (सोर्स- इंटरनेट)

Uttarakhand: बागेश्वर में पंजाब के 2 तस्कर गिरफ्तार, 15 लाख की स्मैक बरामद

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने इस घटना के बाद नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात व्यक्ति से फोन पर बातचीत करते समय सतर्क रहें और किसी भी क्यूआर कोड या लिंक को बिना जाँच के न स्कैन करें। पुलिस ने यह भी चेतावनी दी है कि अजनबियों से व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें और न ही उनसे पैसा मंगवाने के लिए कोई भी ट्रांजेक्शन करें।

पुलिस द्वारा जारी चेतावनी

थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे किसी भी अज्ञात कॉल पर भरोसा न करें और अपने व्यक्तिगत और बैंक संबंधी जानकारी को किसी भी अजनबी के साथ साझा न करें। बता दें कि उन्होंने साइबर ठगी के मामलों में सतर्क रहने की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके साथ ही पुलिस ने कहा कि इस तरह के मामलों में साइबर सेल की सहायता से ठगों की तलाश की जा रही है और जल्द ही आरोपितों को पकड़ा जाएगा।

केदारनाथ यात्रा में हेलीकॉप्टर टिकट के नाम पर ठगी, रुद्रप्रयाग पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़

Location : 
  • Bageshwar

Published : 
  • 4 October 2025, 10:24 AM IST