Uttarakhand: बागेश्वर में बुजुर्ग के साथ ठगी, भयावह था ठग का खेल; जानिए कैसे उड़ाए 59 हजार रुपये
बागेश्वर जिले के कपकोट में एक बुजुर्ग से जुड़ी एक घटना सामने आई, जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने 59 हजार रुपये की ठगी की। ठग ने इस तरीके से रकम हासिल की, जिसने पुलिस को भी चौंका दिया। ठगी का खुलासा तब हुआ जब भट्ट जी को उनके बैंक से पैसों के निकलने का मैसेज मिला। इस घटना से दंग रह गए नंदा बल्लभ भट्ट ने तुरंत कपकोट थाने में शिकायत दर्ज करवाई।