हिंदी
उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के डीएण आशीष भटगांई ने एक पहल शुरू की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
छात्र-छात्राओं को स्कूल से मिलेगा प्रमाण पत्र (इमेज सोर्स- इंटरनेट)
बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से शुक्रवार को एक अच्छी खबर सामने आयी है। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने ‘अपणों स्कूल, अपणु प्रमाण' पहल के तहत कक्षा 11 एवं 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अब स्थायी निवास, जाति, आय, चरित्र समेत सभी आवश्यक प्रमाण-पत्र विद्यालय में ही उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी ने बताया कि इस नई पहल का मुख्य उद्देश्य छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग करने में आने वाली कठिनाइयों को दूर करना है।
डीएम ने बताया कि इस सुविधा से जिले के छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रमाण पत्र के लिए ब्लाक और तहसीलों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
बृहस्पतिवार को इस संबंध में हुई बैठक में डीएम ने सभी एसडीएम और सीईओ से कहा कि छात्रों को प्रमाणपत्र समय से उपलब्ध होने चाहिए।
जिलाधिकारी ने गुरुवार को इस बाबत सभी उप जिलाधिकारियों एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
उन्होंने कहा कि छात्रों को प्रमाण-पत्र समय से उपलब्ध हो सके ताकि वे बिना किसी परेशानी के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पात्र हो सकें।
जानकारी के अनुसार ‘अपणों स्कूल, अपणू प्रमाण' पहल को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने हेतु जिलाधिकारी ने तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में खंड शिक्षा अधिकारियों को सम्मिलित कर एक समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं।
यह समिति जिले के कक्षा 11 एवं 12 के छात्रों की संख्या का आकलन करेगी तथा विद्यालयों में भ्रमण करने वाली टीमों का तिथिवार रोस्टर तैयार करेगी। एक टीम में पटवारी, लेखपाल, कानूनगो एवं सीएससी डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल होंगे।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि तैयार रोस्टर की जानकारी संबंधित विद्यालयों को व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से दी जाए। साथ ही प्रमाण-पत्रों के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी प्रधानाचार्यों, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।
कार्ययोजना के अनुसार गठित टीमें निर्धारित तिथि को संबंधित विद्यालय का भ्रमण करेंगी तथा प्रधानाचार्य से समन्वय स्थापित कर आवश्यक शुल्क एवं दस्तावेज ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से तहसीलदार अथवा उप जिलाधिकारी कार्यालय को प्रेषित करने की व्यवस्था करेंगी।
बैठक में एडीएम एनएस नबियाल, एसडीएम मोनिका, जितेंद्र वर्मा, अनिल सिंह रावत, सीईओ जीएस सौन सहित कई लोग मौजूद रहे।
No related posts found.