Bageshwar: सैनिक के बच्चे की मौत पर 4 चिकित्साधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

उत्तराखंड के बागेश्वर में सरहद पर तैनात सैनिक के बच्चे की इलाज न मिलने के कारण हुई मौत ने मानवता को झकझोर दिया और पहाड़ में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 1 August 2025, 4:55 PM IST
google-preferred

बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर में एक जवान के डेढ़ साल के बच्चे की इलाज में लापरवाही के चलते मौत हो गई। इस घटना ने पूरे पहाड़ को झकझोर दिया। पांच अस्पतालों में इलाज न मिलने के बाद हुई सैनिक के बच्चे की मौत मामले में शासन ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक समेत चार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

विभागीय जांच से असंतुष्ट स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने जिलाधिकारी को विस्तृत जांच सौंपी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की जांच कुमाऊं मंडलायुक्त को सौंपी है। वहीं स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनुपमा ह्यांकी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तपन शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद सिंह जंगपागी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब तलब किया है।

मासूम के पिता दिनेश चंद्र चमोली जिले के चिडंगा गांव के निवासी है। वह  इस समय भारतीय सेना में जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं।

गौरतबल है कि दिनेश चंद्र 10 जुलाई को उनके डेढ़ साल के बेटे शुभांशु जोशी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। मां और पत्नी उसे लेकर ग्वालदम अस्पताल पहुंचे लेकिन वहां इलाज नहीं मिल सका। इसके बाद ये लोग बच्चे को लेकर कुमाऊं मंडल के बैजनाथ अस्पताल गए, जहां से बच्चे को बागेश्वर रेफर कर दिया गया।

परिवार वाले भागे-भागे बागेश्वर जिला अस्पताल पहुंचे तब तक बच्चे की तबीयत गंभीर हो गई थी और डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। अब हल्द्वानी जाने के लिए एंबुलेंस की तलाश शुरू हुई। काफी कोशिश के बाद भी 108 एंबुलेंस उन्हें न मिल सकी।

उधर जम्मू कश्मीर में तैनात फौजी पिता ने किसी तरह डीएम से संपर्क किया। आखिरकार रात करीब 9 बजे एंबुलेंस पहुंची। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। एंबुलेंस से हल्द्वानी के रास्ते में ही शुभांशु की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के बाद मासूम के पिता दिनेश चंद्र चमोली का मार्मिक वीडियो सामने आया जिसे देश मानवता शर्मशार हो गई।

सीएम ने इस अत्यंत संवेदनशील प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए कुमाऊं आयुक्त को तत्काल जांच के आदेश दिए।

उन्होंने कहा कि इस मामले में यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही या उदासीनता पाई जाती है तो दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जनता के विश्वास और जीवन की रक्षा में कोई कोताही सहन नहीं की जाएगी।

Location : 
  • bageshwar

Published : 
  • 1 August 2025, 4:55 PM IST