UP Crime: प्रयागराज में दबोचा गया 50,000 का इनामी गैंगस्टर, कई राज्यों में फैला है नेटवर्क; पढ़ें पूरा मामला

एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने चंदौली पुलिस के लिए बड़ी सफलता हासिल करते हुए ₹50,000 के इनामी अपराधी को प्रयागराज से गिरफ्तार किया। वह संगठित गिरोह के जरिए गोवंश की तस्करी करता था और गैंगस्टर एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में वांछित था। पकड़े जाने के बाद पुलिस को उससे कई राज्यों में फैले नेटवर्क के बारे में अहम जानकारी मिली है।

Updated : 4 October 2025, 9:56 AM IST
google-preferred

Prayagraj: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जनपद चंदौली से गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित एवं ₹50,000 के इनामी अभियुक्त मो० नसीम को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी एसटीएफ के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।

गैंगस्टर एक्ट में वांछित पशु तस्कर गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मो० नसीम पुत्र अच्छे मियां निवासी ग्राम ककरा, थाना नबाबगंज, कमिश्नरेट प्रयागराज के रूप में हुई है। एसटीएफ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मो० नसीम को विज्डम प्राइमरी स्कूल, सिटी बेकरी के निकट, न्यू बमरौली एयरपोर्ट क्षेत्र, थाना पूरामुफ्ती, कमिश्नरेट प्रयागराज से बीते कल यानी 3 अक्टूबर 2025 को दोपहर लगभग 1 बजे गिरफ्तार किया गया।

एसटीएफ को पिछले कुछ समय से सूचनाएं मिल रही थीं कि कई फरार व इनामी अपराधी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सक्रिय हैं। इसी क्रम में एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक लाल प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में एक टीम गठित की गई थी, जो प्रयागराज में सक्रिय रूप से भ्रमणशील थी। इसी दौरान मिली एक गोपनीय सूचना के आधार पर मुख्य आरक्षी प्रभाकर पाण्डेय, प्रशान्त सिंह और गौरव सिंह की टीम ने मो० नसीम को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।

Prayagraj Crime

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

कई राज्यों में फैला है नेटवर्क

पूछताछ के दौरान मो० नसीम ने खुलासा किया कि वह एक संगठित गिरोह का सदस्य है, जो उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों से गोवंशीय पशुओं की तस्करी कर उन्हें असम, पश्चिम बंगाल आदि पूर्वोत्तर राज्यों में पहुंचाता है। वर्ष 2023 के फरवरी महीने में वह पशु तस्करी के एक मामले में थाना चंदौली से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद अक्टूबर 2023 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज होने पर वह फरार हो गया और हरियाणा, मुंबई, दिल्ली तथा अहमदाबाद जैसे शहरों में छिपकर रहने लगा।

UP Crime: चंदौली में बदमाशो का आतंक, मंदिर बुलाकर किशोर पर चाकू से हमला, इलाके में हड़कंप

मो० नसीम के विरुद्ध मा० न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट (NBW) तथा सीआरपीसी की धारा 82/83 के अंतर्गत कुर्की की कार्यवाही पहले ही की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त अभियुक्त के विरुद्ध जनपद उन्नाव व प्रतापगढ़ में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिसकी जानकारी एकत्र की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

मु0अ0सं0 44/23, धारा 25/4 आयुध अधिनियम, 3/5/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं 420/429 आईपीसी, थाना चंदौली।

मु0अ0सं0 292/2023, धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट, थाना चंदौली।

मु0अ0सं0 200/2022, धारा 3/5/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं 307/34 आईपीसी, थाना सैय्यदराजा, जनपद चंदौली।

गिरफ्तारी के बाद मो० नसीम को थाना चंदौली में दर्ज मुकदमा संख्या 292/2023 (धारा 3(1), यूपी गैंगस्टर एक्ट) में दाखिल किया गया है। आगे की विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

UP Crime: गोकशी के वांछित आरोपी की पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तारी, पैर में लगी गोली

एसटीएफ की इस कार्यवाही से चंदौली पुलिस को बड़ी राहत मिली है, एसटीएफ अपराधियों की कुंडली खंगालने और उनके नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार काम कर रही है।

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 4 October 2025, 9:56 AM IST