Prayagraj News: प्रयागराज में मोबाइल चोरी का पर्दाफाश, वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी से मचा हड़कंप
प्रयागराज पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार एवं अपर पुलिस आयुक्त डॉक्टर अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत और अपर पुलिस उपायुक्त पुष्कर वर्मा के निर्देश पर थाना उतरांव टीम ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई का नेतृत्व सहायक पुलिस आयुक्त हंडिया सुनील कुमार सिंह और थाना अध्यक्ष उतरांव पंकज कुमार त्रिपाठी ने कुशलता से किया।