हिंदी
उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण सफलता अर्जित करते हुए 50 हजार रुपये के इनामी, लूट के मामले में वांछित और संगठित गिरोह के सरगना तबरेज़ आलम को गिरफ्तार कर लिया। पढ़ें पूरी खबर
सरगना तबरेज़ आलम गिरफ्तार
Prayagraj: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण सफलता अर्जित करते हुए 50 हजार रुपये के इनामी, लूट के मामले में वांछित और संगठित गिरोह के सरगना तबरेज़ आलम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी प्रयागराज में कई गंभीर मामलों में वांछित था और लंबे समय से फरारी काट रहा था।
एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज को सूचना मिली थी कि नवाबगंज थाने पर दर्ज मु.अ.सं. 412/2024 धारा 309(4) बीएनएस के मामले में वांछित तबरेज़ आलम अपने चाचा के घर कौशाम्बी जिले के ग्राम लोहरा, थाना संदीपन घाट में छिपा हुआ है। सूचना की पुष्टि के बाद निरीक्षक जय प्रकाश राय के नेतृत्व में गठित टीम ने स्थानीय स्तर पर घेराबंदी कर शाम 4:15 बजे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Prayagraj Horror: मां-बाप ने उंगली पकड़कर बेटी को चलना सिखाया, उसी ने कर दिया ये दर्दनाक कांड
पूछताछ में तबरेज़ आलम ने खुलासा किया कि वह एक संगठित गिरोह चलाता है, जो चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देता है। उसका मुख्य साथियों में साहिल और सत्तार शामिल हैं। 21/22 सितंबर 2024 की रात को इन तीनों ने मिलकर हथिगवां मोड़ से एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति का पीछा किया और जीडीएस कॉलेज, रामपुर के पास ब्रेकर पर उसे रोककर मोटरसाइकिल लूट ली। इस घटना में नवाबगंज थाने पर मु.अ.सं. 412/2024 धारा 309(4) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ था। साहिल और सत्तार को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि तबरेज़ फरार चल रहा था।
एसटीएफ के अनुसार पुरस्कार घोषित होने की जानकारी लगते ही तबरेज़ आलम ने छिपने के लिए अपने चाचा अफजल पुत्र अली जफ़्फार के घर ग्राम लोहरा में शरण ले रखी थी। टीम द्वारा यहां सटीक कार्रवाई करते हुए उसे बिना किसी प्रतिरोध के गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उसे कानूनी कार्रवाई हेतु थाना नवाबगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
Prayagraj: टकसाल से 260 रुपये की चोरी करना पड़ा भारी, कोर्ट ने आरोपी को नहीं दी जमानत, कही ये बात
तबरेज़ आलम का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा है। उसके खिलाफ प्रयागराज के सोरांव और नवाबगंज थानों में दर्ज कई मुकदमे उसकी आपराधिक गतिविधियों की पुष्टि करते हैं। प्रमुख मामले इस प्रकार हैं—
Prayagraj News: महापौर ने दशहरा, दुर्गा पूजा और दुर्गाष्टमी चौकी मार्ग का किया निरीक्षण
एसटीएफ ने बताया कि फरार और पुरस्कार घोषित अपराधियों की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत यह महत्वपूर्ण गिरफ्तारी हुई है।
स्थानीय पुलिस अब मामले में आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।