Prayagraj Horror: मां-बाप ने उंगली पकड़कर बेटी को चलना सिखाया, उसी ने कर दिया ये दर्दनाक कांड

प्रयागराज से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां अपने ही बेटी को मौत के घाट उतार दिया। रोज की तरह खाना खाकर सोने गई बेटी सुबह उठ नहीं सकी, क्योकिं पिता ने अपने बेटी के खाने में नींद की दवा खिलाकर ये हाल कर दिया।

Updated : 9 November 2025, 9:27 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां अपने ही बेटी को मौत के घाट उतार दिया। रोज की तरह खाना खाकर सोने गई बेटी सुबह उठ नहीं सकी, क्योकिं पिता ने अपने बेटी के खाने में नींद की दवा खिलाकर ये हाल कर  दिया। सुबह जब गांव वाले ने देखा तो इलाके में कोहराम मच गया।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज के घूरपुर थाना क्षेत्र के छोटी कांटी गांव में दो दिन बाद दिल दहला देने वाली घटने का खुलासा हुआ है। यहां 15 साल किशोरी सरिता की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस हत्या मामले का खुलासा कर दिया है। वहीं हत्या के आरोप में मृतका के पिता रमेश सोनकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पूछताछ में पिता ने बताया कि बेटी के चरित्र और चाल- चलन से तंग आकर ये कदम उठाया। साथ ही इस घटना में पत्नी ने भी साथ दिया।

UP STF की बड़ी कामयाबी: अवैध ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन सप्लाई करने वाले गैंग का खुलासा, दो बदमाश दबोचे

घटना से इलाके में  हड़कंप

पुलिस के अनुसार, घटना की रात तीनों माता-पिता और बेटी सरिता तीनों घर के बाहर मड़ई में साथ सो रे थे। वहीं पिता ने खाने से पहले नींद की दवा खाने में मिला दी थी। वहीं खाने के बाद जब बेटी गहरी नींद में गई, तो रात करीब 12:30 बजे रमेश पत्नी की मदद से उसे उठाकर घर से दूर एक खाली प्लॉट में ले गया। वहां उसने अपने ही बेटी का गला रेत दिया। इतना ही नहीं शव को झाड़ियों में छिपाकर दोनों वनापस घर लौट आए। आरोपी पिता बेटी ने मिलने का सुबह बात कहकर हर जगह खोजने लगे। ग्रामीणों ने जब शव देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया।

पुलिस और परिवार में विवाद की कहानी, 22 नवंबर की शादी पर पड़ा असर; खाकी पर दलित से मारपीट का आरोप

मां-बाप द्वारा जिस तरीके से पूरी वारदात को अंजाम दिया गया, उसको जिसने भी सुना दंग रह गया। समाज इस तरीके की बढ़ती घटनाए पूरे समाज के लिए चिंता का विषय बनती जा रही हैं।

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 9 November 2025, 9:27 PM IST