Prayagraj News: महापौर ने दशहरा, दुर्गा पूजा और दुर्गाष्टमी चौकी मार्ग का किया निरीक्षण

आगामी दिनों में होने वाले दशहरा, दुर्गा पूजा एवं दुर्गाष्टमी चौकी मार्ग व पूजा पंडालों की तैयारियों को लेकर सोमवार को महापौर गणेश केसरवानी ने बैरहना, दारागंज और अल्लापुर क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर ने सफाई, सड़क मरम्मत, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया।

Prayagraj: प्रयागराज में आगामी दिनों में होने वाले दशहरा, दुर्गा पूजा एवं दुर्गाष्टमी चौकी मार्ग व पूजा पंडालों की तैयारियों को लेकर सोमवार को महापौर गणेश केसरवानी ने बैरहना, दारागंज और अल्लापुर क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर ने सफाई, सड़क मरम्मत, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। निरीक्षण में प्रमुख अभियंता विद्युत, स्वास्थ्य अधिकारी, जलकल के अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं पार्षदगण मौजूद रहे।

महापौर ने सर्वप्रथम बैरहना लेडीज पार्क का निरीक्षण किया, जहां पार्क की घास बढ़ी हुई पाई गई और पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था नहीं थी। उन्होंने तत्काल पार्क की सफाई, प्रकाश की समुचित व्यवस्था एवं टूटे पथों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार काली मंदिर व आसपास की सड़कों की खस्ताहाल स्थिति को दुरुस्त करने का आदेश दिया।

दारागंज चौकी मार्ग पर निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सड़क की स्थिति खराब है और कई स्थानों पर अंधेरा रहता है। महापौर ने निर्देशित किया कि लिंक मार्ग सहित पूरे चौकी क्षेत्र में 80 अतिरिक्त प्रकाश बिंदु लगाए जाएं। संकट मोचन हनुमान मंदिर तक सड़क के गड्ढों की मरम्मत व अंधेरे स्थानों पर लाइटिंग सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

अल्लापुर स्थित रामलीला पार्क में भी महापौर ने सफाई, जलभराव व प्रकाश व्यवस्था की खामियों को तत्काल सुधारने का निर्देश दिया। यहां पर 440 वोल्ट के चार नए ट्रांसफॉर्मर लगाने एवं नए प्रकाश बिंदु स्थापित करने के निर्देश दिए गए। महापौर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पंडाल के पास प्रतिदिन सफाई, फोगिंग, एंटी लार्वा छिड़काव, नालियों की मरम्मत, टूटे डब्बों का बदलना, पेयजल की समुचित व्यवस्था, अस्थाई शौचालय, आवारा पशुओं को हटाने तथा प्रकाश व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।

पी०डी०ए० द्वारा स्थापित प्रकाश बिंदु के खुले बॉक्स बंद करवाने, क्षतिग्रस्त पटरी व लिंक मार्ग के एप्रोच मार्ग को ठीक करने के संबंध में पी०डी०ए० के अधिकारियों से वार्ता की।महापौर ने कहा कि दशहरा और दुर्गा पूजा के दौरान शहर में स्वच्छता, सुरक्षा और बेहतर प्रकाश व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता होगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान पार्षद आकाश सोनकर, मुकेश लारा, विनय मिश्रा, अनुपमा तीर्थराज पांडेय, राजेश निषाद, शिव सेवक सिंह पटेल, सोनू पटेल, ओम प्रकाश मिश्रा, कुंज बिहारी मिश्रा, जगमोहन गुप्ता, हरेंद्र मिश्रा, भारत निषाद, सुभाष चंद्र वैश्य, छेदी लाल गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 23 September 2025, 12:43 AM IST

Advertisement
Advertisement