Prayagraj Crime: एसटीएफ को बड़ी सफलता, 50 हजार का इनामी लुटेरा हिमांशु उर्फ सचिन शुक्ला गिरफ्तार

स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) उत्तर प्रदेश को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चोरी, लूट और छिनैती की घटनाओं में सक्रिय 50 हजार रुपये के इनामी वांछित अपराधी हिमांशु उर्फ सचिन शुक्ला को एसटीएफ प्रयागराज फील्ड यूनिट ने गिरफ्तार कर लिया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 27 December 2025, 6:55 PM IST
google-preferred

Prayagraj: स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) उत्तर प्रदेश को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चोरी, लूट और छिनैती की घटनाओं में सक्रिय 50 हजार रुपये के इनामी वांछित अपराधी हिमांशु उर्फ सचिन शुक्ला को एसटीएफ प्रयागराज फील्ड यूनिट ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज में दर्ज लूट के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था।

सिविल लाइन क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी

एसटीएफ के अनुसार, दिनांक 27 दिसंबर 2025 को अपराह्न लगभग 3 बजे अभियुक्त हिमांशु उर्फ सचिन शुक्ला को मिश्रा भवन चौराहा, थाना सिविल लाइन, कमिश्नरेट प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान हिमांशु उर्फ सचिन शुक्ला पुत्र रमेश चंद्र शुक्ला निवासी शुक्ला का पुरवा, थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई है।

Mainpuri News: बिना जांच काटे गए वोट? बीएलओ पर ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप

फरार अपराधियों पर चल रहा था अभियान

एसटीएफ को फरार और पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होने की लगातार सूचनाएं मिल रही थीं। इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में निरीक्षक जय प्रकाश राय के नेतृत्व में एसटीएफ प्रयागराज की टीम गठित कर अभिसूचना संकलन किया जा रहा था। सूचना मिली कि वांछित आरोपी प्रयागराज के सिविल लाइन क्षेत्र में मौजूद है और बाहर भागने की फिराक में है।

लूट के मामले में था वांछित

गिरफ्तार अभियुक्त थाना नवाबगंज, कमिश्नरेट प्रयागराज में पंजीकृत मुकदमा संख्या 331/2022, धारा 392 भादवि में वांछित था। यह मामला 11 जून 2022 का है, जब जैद खान नामक व्यक्ति से मोटरसाइकिल पर जाते समय टिकरी पेट्रोल पंप के पास मारपीट कर लूट की गई थी। घटना के दौरान गिरोह का सरगना धीरज मिश्रा मौके पर पकड़ा गया था, जबकि हिमांशु फरार हो गया था।

Photo Gallery: खूबसूरती पर ना जाना, इस महिला विधायक के डर से छूट जाते हैं अफसरों के पसीने, अच्छी-अच्छी एक्ट्रेस भी फेल

संगठित गिरोह के साथ करता था वारदात

पूछताछ में हिमांशु ने बताया कि वह अपने बहनोई और गिरोह के सरगना धीरज मिश्रा समेत अन्य सदस्यों के साथ मिलकर लूट, चोरी और छिनैती की घटनाओं को अंजाम देता था। वह पहले भी थाना बाघराय, प्रतापगढ़ के एक मामले में जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद दोबारा अपराध में लिप्त हो गया था।

दिल्ली में छिपकर कर रहा था नौकरी

घटना के बाद अभियुक्त दिल्ली चला गया था, जहां वह होटल में वेटर का काम कर रहा था। हाल ही में घर आने पर उसे पता चला कि उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह दोबारा दिल्ली भागने की योजना बना रहा था, लेकिन इससे पहले ही एसटीएफ ने उसे दबोच लिया।

जन्म से अंधेरे में जी रहा था मासूम, पहली बार माता-पिता को देख खुशी से खिल उठा चेहरा; देखें Video

आगे की कार्रवाई जारी

गिरफ्तार अभियुक्त को थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज में दाखिल कर दिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 27 December 2025, 6:55 PM IST