Photo Gallery: खूबसूरती पर ना जाना, इस महिला विधायक के डर से छूट जाते हैं अफसरों के पसीने, अच्छी-अच्छी एक्ट्रेस भी फेल

कौन हैं नौक्षम चौधरी, जो बेहद खूबसूरत के साथ जनता के दिल में भी राज करती हैं। देखें ये खास फोटो गैलरी…

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 27 December 2025, 5:34 PM IST
google-preferred
1 / 6 \"Zoom\"हाल ही में नौक्षम चौधरी का एक वीडियो सामने आया, जहां नौक्षम चौधरी अपने विधानसभा क्षेत्र में स्थित इलाकों में सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर रथ यात्रा निकाल रही हैं।
2 / 6 \"Zoom\"इस दौरान एक वार्ड में महिलाओं ने पानी की समस्या को नौक्षम चौधरी के सामने रखा। जिसके बाद नौक्षम चौधरी आगबबूला हो गई और बिना देरी किए जल विभाग के बड़े अफसरों को कॉल कर दिया।
3 / 6 \"Zoom\"नौक्षम चौधरी की एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें वह बोल रही हैं,
4 / 6 \"Zoom\"आपको बता दें कि नौक्षम चौधरी मूलरूप से राजस्थान में स्थित नूंह की रहने वाली है। वह लंदन में एक करोड़ का पैकेज छोड़कर भारत लौटी और राजनीति में कदम रखा।
5 / 6 \"Zoom\"नौक्षम चौधरी को भाजपा की सबसे खूबसूरत विधायक माना जाता है। उनके सामने बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस भी फेल हैं। वैसे जितनी खूबसूरत नौक्षम चौधरी हैं, उससे कहीं ज्यादा उनका डर अफसरों के बीच में रहता है।
6 / 6 \"Zoom\"नौक्षम चौधरी हरियाणा के सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारी राम सिंह चौधरी और हरियाणा सिविल सेवा की अधिकारी रंजीत कौर की बेटी हैं। उन्हें 8 से ज्यादा भाषाओं का ज्ञान है।

Location : 
  • Rajasthan

Published : 
  • 27 December 2025, 5:34 PM IST