Prayagraj Police Encounter: बमबाजों की खुल्दाबाद में सुबह-सुबह घेराबंदी; पुलिस फायरिंग में एक घायल, दूसरा दबोचा गया

खुल्दाबाद के अटाला क्षेत्र में बीते रविवार रात (15 जून) करीब 10:50 बजे एक रेस्टोरेंट के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने बमबाजी कर दहशत फैला दी थी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 20 June 2025, 1:13 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: खुल्दाबाद के अटाला क्षेत्र में बीते रविवार रात (15 जून) करीब 10:50 बजे एक रेस्टोरेंट के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने बमबाजी कर दहशत फैला दी थी। इसके बाद शुक्रवार सुबह (20 जून) करीब 4:30 बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई।

कहां हुई वारदात?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पहली घटना खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला इलाके में स्थित सुलेमान कॉम्प्लेक्स के ओरहान शोरमा हाउस रेस्टोरेंट पर हुई। जबकि मुठभेड़ सब्जी मंडी के पास से शुरू होकर जोगीवीर पुल के नीचे जाकर खत्म हुई।

क्यों फैलाई गई थी दहशत?

रेस्टोरेंट संचालक बशर के अनुसार, रविवार रात कुछ बाइक सवार युवक बिना किसी कारण गाली-गलौज करने लगे और अचानक बम फेंक दिया। इस बमबाजी की घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे पुलिस पर भी कार्रवाई का दबाव बना।

कैसे हुई मुठभेड़?

घटना के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई। शुक्रवार तड़के इंस्पेक्टर सुरेंद्र वर्मा को सूचना मिली कि आरोपी सफेद बाइक से करबला की ओर जा रहे हैं। एसओजी और पुलिस ने सब्जी मंडी के पास घेराबंदी की। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग कर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश अब्दुल्ला के पैर में गोली लग गई और वह मौके पर गिर पड़ा। उसके साथी भानु प्रताप को गिरफ्तार कर लिया गया।

घायल और पूछताछ

घायल अब्दुल्ला को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं भानु प्रताप से पुलिस पूछताछ कर रही है। दोनों के खिलाफ अन्य थानों में दर्ज मामलों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस की कार्रवाई जारी

एसीपी कोतवाली रवि गुप्ता के मुताबिक पुलिस की कार्रवाई अब अन्य फरार बदमाशों तक पहुंचेगी। मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस अब दोनों से जुड़े आपराधिक नेटवर्क की भी जांच कर रही है। सार्वजनिक जगहों पर बमबाजी कर दहशत फैलाने वाले आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में नकेल डाल दी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बाकी आरोपी कब पकड़ में आते हैं और इनके पीछे कौन सी साजिश काम कर रही थी। सार्वजनिक जगहों पर बमबाजी कर दहशत फैलाने वाले आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में नकेल डाल दी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बाकी आरोपी कब पकड़ में आते हैं और इनके पीछे कौन सी साजिश काम कर रही थी।

Location : 

Published :