Gorakhpur Theft Case: हरपुर बुदहट पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी के आभूषणों संग शातिर चोर गिरफ्तार

हरपुर बुदहट थाना पुलिस ने बुधवार को चोरी की एक बड़ी घटना का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को चोरी के आभूषणों सहित गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। जिले में अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चोरों को दबोचा जा रहा है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 3 December 2025, 6:32 PM IST
google-preferred

Gorakhpur: हरपुर बुदहट थाना पुलिस ने बुधवार को चोरी की एक बड़ी घटना का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को चोरी के आभूषणों सहित गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। जिले में अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश, पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की और कुछ ही दिनों में चोरी की वारदात को सुलझा लिया।

चोरी की घटना और केस दर्ज

थाना क्षेत्र के बुदहट इलाके में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात चोर उसके घर से सोने-चांदी के कीमती आभूषण चोरी कर ले गया। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा संख्या 235/2025 धारा 305(ए) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास की गतिविधियों, संदिग्ध व्यक्तियों और मुखबिरों से मिली सूचनाओं का गहन विश्लेषण किया।

चमोली में सनसनीखेज घटना के 4 दिन बाद भी सनसनी, पुलिस के हाथ खाली; उठ रहे गंभीर सवाल

पुलिस को मिली सफलता, शातिर चोर गिरफ्तार

जांच में जुटी पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता मिली जब चोरी में शामिल संदिग्ध साकिर अली पुत्र स्व. सहाबुद्दीन, निवासी बुदहट को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। उसकी तलाशी में महिला के घर से चोरी हुए कई आभूषण बरामद हुए। बरामद सामान में एक जोड़ा पायल (सफेद धातु), दो बिछिया सेट, तीन सोने जैसी पीली धातु की अंगूठियां, दो नथुनिया और एक सफेद धातु की चेन शामिल हैं। चोरी गए सामान की पुष्टि होने पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई।

आरोपी की चालाकी और पुलिस की तत्परता

पुलिस के अनुसार, साकिर अली लंबे समय से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के अवसर तलाश रहा था। मौका मिलते ही उसने घर में रखे कीमती आभूषण चोरी कर लिए। लेकिन पुलिस की सक्रियता और तेजी से की गई कार्रवाई के चलते वह ज्यादा समय तक फरार नहीं रह सका। पुलिस आरोपी से उसके आपराधिक इतिहास और अन्य वारदातों में शामिल होने की जानकारी भी जुटा रही है।

Gorakhpur Murder Attempt: सगे भाइयों की दुश्मनी पहुंची जानलेवा मोड़ पर, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

गिरफ्तारी टीम की भूमिका

इस पूरी कार्रवाई में थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्रा के नेतृत्व में उ०नि० विशाल यादव, उ०नि० हर्षित कुमार, कांस्टेबल गोरखनाथ यादव तथा कांस्टेबल सागर गुप्ता की अहम भूमिका रही। टीम की तत्परता, समन्वय और फुर्तीली कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने भी सराहना की।

पुलिस का बयान: अपराध पर सख्ती जारी

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चोरी, लूट और अन्य अपराधों पर रोकथाम के लिए चलाया जा रहा अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा। पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे।

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 3 December 2025, 6:32 PM IST