कड़ाके की ठंड में मानवता की मिसाल: समाजसेवियों ने की निःशुल्क अलाव की व्यवस्था, ग्रामीणों को मिली राहत

गोरखपुर के सतुआभार में समाजसेवकों ने कड़ाके की ठंड में निःशुल्क अलाव की व्यवस्था कर ग्रामीणों, बुजुर्गों और मजदूरों को राहत दी। गदाधर द्विवेदी, रामनिधि धर दुबे और करुणानिधि धर दुबे ने अपने पिता की सामाजिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए यह कार्य किया।

Gorakhpur: गोरखपुर जनपद के सतुआभार गांव में इस बार कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन को काफी प्रभावित कियाजहां सरकारी व्यवस्थाएं कई बार कागजों तक सिमट जाती हैं, वहीं समाजसेवकों ने अपने प्रयासों से मानवता की मिसाल पेश की

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, स्वर्गीय राम-रामदुलार दुबे की पत्नी मूराती देवी के बेटे, स्वर्गीय राम उजागीर धर दुबे की सामाजिक विरासत को उनके पुत्रों ने आगे बढ़ायागदाधर द्विवेदी (सहायक अध्यापक), रामनिधि धर दुबे और करुणानिधि धर दुबे ने गांव में प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक स्थलों और आवागमन वाले क्षेत्रों में निःशुल्क अलाव की व्यवस्था कराई

लोगों को मिलेगी राहत

इस पहल से बुजुर्ग, गरीब, मजदूर और राहगीर ठंड से राहत पा सकेभले ही रातें ठिठुरन भरी हों, अलाव के पास रुके लोगों के चेहरे पर राहत और संतोष झलक रहा था

समाजसेवकों की यह पहल दर्शाती है कि समाज सेवा केवल सरकारी दायित्व नहीं, बल्कि मानवीय संवेदनाओं और सामाजिक जिम्मेदारी की प्रेरणा से होती हैतीनों भाइयों का यह कार्यकेवल उनके स्वर्गीय पिता के आदर्शों को जीवंत करता है, बल्कि युवाओं और समाज के अन्य सक्षम वर्ग के लिए भी प्रेरणास्रोत बनता है

देवर की शिकायत लेकर बहुरानी पहुंची थानेदार के पास, कहा- साहब मुझे बचा लो; महिला ने सुनाई दर्दभरी कहानी

इन्होंने भी दिखाई सक्रियता

इस कार्य में परिवार के अन्य सदस्यों जैसे गजननन्द धर दुबे, सरधानन्द धर दुबे, हरिश्चंद धर दुबे, रामदरश दुबे, डॉ. राधे धर दुबे, ओमप्रकाश धर दुबे, हरिराम, दीपनारायण और स्वर्गीय कृष्ण धर दुबे, संत स्वरूप दुबे एवं प्रेम प्रकाश धर दुबे ने भी सक्रिय भूमिका निभाईइसके अलावा, अश्वनी उर्फ गुड्डू दुबे की सक्रिय भागीदारी भी सराहनीय रही

ग्रामीणों ने की सराहना

ग्रामीणों ने इस पहल की जमकर प्रशंसा की और कहा कि ऐसे सामाजिक कार्य आपसी भाईचारे, सहयोग और संवेदनशीलता को मजबूत करते हैंसतुआभार की यह पहल यह संदेश देती है कि अगर समाज के सक्षम लोग आगे आएं, तो कठिन से कठिन समय में भी जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाई जा सकती है

देवरिया में ईंट भट्टा मालिक के GST नंबर से बड़ा फर्जीवाड़ा, झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल की फर्में फंसीं

इस तरह की पहलकेवल स्थानीय स्तर पर बल्कि पूरे जिले और राज्य में सामाजिक चेतना और सेवा की भावना को बढ़ावा देती हैअलाव के माध्यम से ठंड में राहत पाने वाले ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए समाजसेवकों को धन्यवाद भी कहा

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 27 December 2025, 12:43 PM IST