Video: देवरिया के धर्म राष्ट्र हित सिंह बने रक्तदान के प्रतीक, मानवता के लिए उठाया परोपकार का बीड़ा
देवरिया के ग्राम बाकी निवासी धर्म राष्ट्र हित सिंह ने रक्तदान को जीवन का उद्देश्य बना लिया है। वर्षों से जरूरतमंद मरीजों की मदद कर रहे धर्म, युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन गए हैं। उनका मानना है कि रक्तदान एक ऐसा पुण्य कार्य है, जिससे किसी की ज़िंदगी बचाई जा सकती है।