फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी ने पिता की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि, बोले-उन्हीं के आदर्शों से…

फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी ने अपने दिवंगत पिता की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी खबर

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 18 June 2025, 11:13 AM IST
google-preferred

महराजगंज: फरेंदा विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरेंद्र चौधरी ने बुधवार को अपने दिवंगत पिता इंद्रासन चौधरी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके समाधि स्थल सिंहपुर अयोध्या जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने भावुक होते हुए अपने पिता के जीवन मूल्यों, विचारों और उनके दिए गए संस्कारों को याद किया। विधायक चौधरी ने कहा कि आज वह जो कुछ भी हैं,वह अपने पिता के दिखाए गए रास्ते और शिक्षा के कारण हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, श्रद्धांजलि समारोह सुबह से ही आरंभ हो गया था, जिसमें परिजनों के साथ-साथ जिले भर से समर्थक और स्थानीय ग्रामीण श्रद्धा के साथ सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद विधायक चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा, "पिता जी ने हमेशा सच्चाई, सेवा और समाज के प्रति समर्पण की भावना को जीवन में उतारने की शिक्षा दी। उन्हीं के बताए रास्ते पर चलकर मैंने जनसेवा को अपना धर्म और कर्तव्य माना है। वे केवल मेरे पिता ही नहीं, बल्कि मेरे जीवन के सबसे बड़े मार्गदर्शक रहे हैं।"

समाज मे नैतिक मूल्यों का हो रहा ह्रास

उन्होंने कहा कि उनके पिता जीवनभर ईमानदारी और निष्ठा से समाज की सेवा में लगे रहे। आमजन की भलाई के लिए उनका समर्पण अनुकरणीय था। आज जब समाज में नैतिक मूल्यों का ह्रास हो रहा है, ऐसे समय में उनके आदर्श और शिक्षाएं पहले से अधिक प्रासंगिक हो गई हैं।

पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, सहयोगी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और विधायक के पिता के योगदान को याद करते हुए उन्हें एक सच्चा समाजसेवी बताया।

रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम

समाधि स्थल पर पूजा-अर्चना का आयोजन भी किया गया। धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि विधायक के पिता का जीवन अत्यंत सादा, अनुशासित और सेवा भाव से परिपूर्ण था। वह क्षेत्र में एक सम्मानित और लोकप्रिय व्यक्ति थे। उनकी स्मृतियों को चिरस्थायी बनाए रखने के लिए विधायक चौधरी द्वारा समय-समय पर सामाजिक और धार्मिक आयोजन किए जाते हैं।

कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय सिंह व वरिष्ठ अधिवक्ता सुधेश मोहन श्रीवास्तव ने कहा, "आज के समय में जब राजनीतिक जीवन में मूल्यों की कमी दिखाई देती है, तब विधायक वीरेंद्र चौधरी का अपने पिता के आदर्शों पर चलना एक मिसाल है।" श्रद्धांजलि सभा के अंत में विधायक ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके पिता का आशीर्वाद ही उन्हें हर कठिन परिस्थिति में हिम्मत देता है। उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि वे अपने पिता की विचारधारा को जनसेवा के माध्यम से आगे बढ़ाते रहेंगे और समाज में सद्भाव, न्याय और सेवा की भावना को सुदृढ़ बनाए रखेंगे।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

इस दौरान, कार्यक्रम में उनके भाई प्रदीप चौधरी, विनोद चौधरी, डॉक्टर अजय चौधरी, यशोदा श्रीवास्तव, राजू सिंह, हनुमान प्रसाद, सपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव, प्रणय गौतम, अमरनाथ यादव, नौशाद आलम, अशफाक अली, राहुल शर्मा और गणेश यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Location :