Uttarakhand: 96 की उम्र में समाज सेवा की मिसाल बने जबर सिंह रावत

समाज सेवा की भावना को जीवित रखते हुए देहरादून निवासी जबर सिंह रावत (96) ने मिसाल पेश की है। उनका यह आर्थिक सहयोग आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

Post Published By: रवि पंत
Updated : 21 September 2025, 2:10 PM IST
google-preferred

Dehradun: देवभूमि उत्तराखंड हमेशा से वीरता, आस्था और सेवा भावना के लिए जानी जाती है। इसका एक प्रेरणादायक उदाहरण शनिवार को देखने को मिला।  96 वर्ष की उम्र में भी समाज सेवा की भावना को जीवित रखते हुए देहरादून निवासी जबर सिंह रावत ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 7 लाख रुपए का योगदान दिया।

सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात के दौरान जबर सिंह रावत ने यह राशि आपदा प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण कार्य हेतु समर्पित की।

मुख्यमंत्री धामी ने श्री रावत के इस योगदान को देवभूमि की सच्ची पहचान बताते हुए कहा कि उत्तराखंड की मिट्टी में केवल आस्था और वीरता ही नहीं, बल्कि सेवा और संवेदनशीलता की अमिट भावना भी समाई हुई है।

उन्होंने कहा कि 96 वर्ष की आयु में भी समाज के प्रति जबर सिंह रावत का यह समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दान केवल आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि जीवनभर के अनुभव, संवेदना और समाज के प्रति गहरी जिम्मेदारी का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर श्री रावत का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया और प्रदेश की ओर से धन्यवाद प्रेषित किया। उन्होंने कहा कि जब राज्य आपदा जैसी कठिन घड़ी से गुजर रहा हो, तब आम नागरिक द्वारा किया गया यह योगदान सामूहिक उत्तरदायित्व और सांस्कृतिक चेतना का सुंदर उदाहरण है।

उत्तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत को CBI का नोटिस, जानें पूरा मामला

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री रावत का कार्य यह दर्शाता है कि सेवा की भावना उम्र की सीमाओं से परे होती है। उन्होंने कहा कि 96 वर्ष की उम्र में भी उनका यह जज्बा पूरे समाज को संदेश देता है कि विपरीत परिस्थितियों में भी हम सबको एक-दूसरे के साथ खड़ा होना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान देहरादून कैंट क्षेत्र की विधायक सविता कपूर भी मौजूद रहीं। उन्होंने भी श्री रावत के इस योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य राज्य के लिए प्रेरणादायक है और यह दिखाता है कि देवभूमि के लोग हर परिस्थिति में समाजहित को सर्वोपरि मानते हैं।

उत्तराखंड की वादियों में गूंजेगा बॉलीवुड का एक और नया सुर, इस फिल्म की शुरू होगी शूटिंग

इस प्रकार, जबर सिंह रावत का यह योगदान न केवल आपदा प्रभावित लोगों की मदद करेगा, बल्कि सेवा और समर्पण की उस परंपरा को भी आगे बढ़ाएगा, जो उत्तराखंड की असली पहचान है।

Location :