

उत्तराखंड में संजय मिश्रा अभिनीत एक नई बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग होने जा रही है। फिल्म बच्चों की मासूमियत और उनके जीवन की चुनौतियों पर आधारित है। हल्द्वानी और देहरादून में ऑडिशन की तिथियां घोषित की गई हैं। स्थानीय प्रतिभाओं को भी फिल्म में मौका मिलने की संभावना है।
उत्ताखंड की वादियों में बनेगी फिल्म
देहरादून/हल्द्वानी : उत्तराखंड की सुंदर वादियों में एक बार फिर बॉलीवुड की कैमरों की चकाचौंध दिखने वाली है। इस बार हिंदी सिनेमा के जाने-माने और बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता संजय मिश्रा एक नई फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचेंगे। फिल्म में वह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। उनके साथ अभिनेता अनुग्रह अग्निहोत्री भी प्रमुख भूमिका निभाएंगे।
फिल्म की कहानी दो छोटे बच्चों (5 और 7 वर्ष) के इर्द-गिर्द घूमती है। यह एक भावनात्मक और सामाजिक फिल्म होगी, जो बच्चों की नजरों से समाज को दिखाने की कोशिश करेगी। उनके अनुभव, संघर्ष और मासूमियत को बड़े ही संवेदनशील अंदाज में पर्दे पर उतारा जाएगा।
यह फिल्म पांडे एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही है। फिल्म के निर्माता दीपक पांडे और ममता पांडे हैं। निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं प्रेम व्यास, जो इससे पहले कई पुरस्कार विजेता फिल्में बना चुके हैं और फिल्म जगत में एक स्थापित नाम हैं।
ट्रंप का ‘वीजा बम’: H-1B विवाद पर हड़कंप, META और माइक्रोसॉफ्ट ने जारी की कर्मचारियों को गाइडलाइन
फिल्म के लिए बाल कलाकारों की तलाश शुरू हो चुकी है। इसके लिए दो शहरों में ऑडिशन आयोजित किए जा रहे हैं। हल्द्वानी में ऑडिशन 20 दिसंबर 2025 सेंट लॉरेंस सेकेंडरी स्कूल, देवल चौड़, खाम, रामपुर रोड सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगी।
देहरादून में ऑडिशन 27 सितंबर 2025 ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी कैंपस सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होंगे। इच्छुक प्रतिभागी इन नंबरों पर 9557323456, 9760513465, 7906871316 संपर्क कर सकते हैं।
रेलवे में 10वीं पास के लिए नौकरी; अप्रेंटिस पदों पर निकाली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन
निर्माताओं ने बताया कि फिल्म में उत्तराखंड के स्थानीय बच्चों और कलाकारों को मौका दिया जाएगा। यह पहल न केवल क्षेत्रीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देगी बल्कि उत्तराखंड की सुंदरता को भी बड़े पर्दे पर दर्शाएगी।
उत्तराखंड सरकार द्वारा फिल्म शूटिंग को प्रोत्साहित करने की नीति के तहत यह फिल्म क्षेत्र के पर्यटन और फिल्म उद्योग को भी नई दिशा दे सकती है। साथ ही, संजय मिश्रा जैसे सशक्त अभिनेता की मौजूदगी इस फिल्म को एक सशक्त सामाजिक संदेश वाली फिल्म बना सकती है। उत्तराखंड की गोद में बनने वाली यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि बच्चों के नजरिए से समाज की झलक भी होगी, जो हर वर्ग के दर्शकों को छूने का वादा करती है।