

देवरिया जनपद के गौरी बाजार क्षेत्र के युवा धर्म राष्ट्र हित सिंह रक्तदान के क्षेत्र में एक प्रेरणास्रोत बनकर उभरे हैं। वर्षों से लगातार रक्तदान कर मरीजों की जान बचा रहे हैं। उन्होंने यह संकल्प लिया है कि जब तक उनके शरीर में प्राण हैं, वे रक्तदान करते रहेंगे।
रक्तदान करते हुए धर्म राष्ट्र हित
Deoria: देवरिया के धर्म राष्ट्र सिंह के लिए 'रक्तदान महादान' सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि एक जीवनशैली बन चुकी है। जनपद के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम बाकी, पोस्ट बौरडीह तिवारी निवासी 28 वर्षीय धर्म राष्ट्र हित सिंह ने मानवता और परोपकार का जो संकल्प लिया है, वह समाज के लिए एक मिसाल बन चुका है।
डाइनामाइट न्यूज़ की टीम जब विकासखंड देवरिया के गांव बाकी पहुंची और धर्म राष्ट्र हित से बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि वे छात्र जीवन से ही समाजसेवा और रक्तदान से जुड़े हैं। उन्होंने कहा, "जब भी किसी जरूरतमंद का फोन आता है, खासकर कोई मरीज जिसे तत्काल खून की ज़रूरत होती है, तो मैं बिना देरी किए पहुंच जाता हूं। यह मेरा कर्तव्य है और इससे मुझे आत्मिक शांति मिलती है।"
जब तक जान है तब तक करूंगा सेवा
धर्म राष्ट्र हित ने आगे बताया, "मैंने यह बीड़ा परोपकार की भावना से उठाया है। जब तक मेरे शरीर में प्राण रहेगा, मैं अपने शरीर का एक-एक बूंद खून ज़रूरतमंदों को देता रहूंगा। यह कार्य मेरे लिए केवल सेवा नहीं, बल्कि राष्ट्र और धर्म के प्रति मेरी आस्था का प्रतीक है।"
डाइनामाइट न्यूज़ की पड़ताल में सामने आया कि धर्म राष्ट्र हित अब तक कई दर्जनों बार रक्तदान कर चुके हैं और उन्होंने कई मरीजों को जीवनदान दिया है। उनका फोन नंबर कई अस्पतालों और समाजसेवी संगठनों के पास मौजूद है और जब भी आपातकाल में जरूरत पड़ती है, धर्म बिना किसी अपेक्षा के मदद के लिए तैयार हो जाते हैं।
समाज के लिए कुछ करने की प्रेरणा
स्थानीय लोगों और गांव वालों का कहना है कि धर्म न सिर्फ रक्तदाता हैं, बल्कि एक संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक भी हैं। उन्होंने अपने कार्यों से यह साबित किया है कि युवाओं को केवल नौकरी और कैरियर के पीछे नहीं भागना चाहिए, बल्कि समाज के लिए भी कुछ करना चाहिए।
बता दें कि धर्म राष्ट्र हित सिंह जैसे युवाओं की पहल निश्चित ही समाज को नई दिशा देने का कार्य कर रही है। वे यह दिखा रहे हैं कि इंसानियत के लिए किया गया एक छोटा-सा प्रयास भी किसी के जीवन में चमत्कार ला सकता है।धर्म राष्ट्र हित सिंह आज सिर्फ देवरिया के नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा बन गए हैं।