रक्षाबंधन बना उम्मीद की डोर: प्रयागराज में बाढ़ राहत शिविरों में बच्चों ने मनाया त्योहार, राखी बांधकर पेश की मिसाल

प्रयागराज में रक्षाबंधन के अवसर पर बाढ़ राहत शिविरों और बाढ़ प्रभावित इलाकों में विशेष पहल की गई। स्कूली बच्चों और स्वयंसेवी संस्थाओं ने बाढ़ पीड़ितों के साथ राखी का त्योहार मनाकर भाईचारे और सुरक्षा का संकल्प जताया। इस बाढ़ राहत शिविर के लोगों को काफी आपदा का सामना करना पड़ा है। वहीं बच्चों की इस पहल से बाढ़ राहत शिविर में मौजूद लोगों के दिल को पूरी तरह से मोह लिया। इसकी मदद से उन लोगों को काफी हिम्मत मिली है जो बाढ़ से अपना काफी नुकसान कर चुके हैं। उनका हौसला बढ़ाने के लिए ही बच्चों ने इस विशेष कार्यक्रम का सहारा लिया।

Prayagraj: जहां एक ओर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बाढ़ की विकराल स्थिति ने कई परिवारों को बेघर कर दिया है, वहीं दूसरी ओर रक्षाबंधन के पावन अवसर पर शहर ने मानवता और भाईचारे की मिसाल पेश की है। बाढ़ राहत शिविरों में रह रहे लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने का कार्य स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों और समाजसेवी संस्थाओं ने किया।

स्कूली बच्चों की भावुक पहल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शनिवार को मम्फोर्डगंज स्थित सेंट जोसेफ गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने बाढ़ राहत शिविर में पहुंचकर वहां रह रहे लोगों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनायाउपजिलाधिकारी सदर अभिषेक सिंह और अपर उपजिलाधिकारी गणेश कनौजिया की उपस्थिति में छात्राओं ने महिलाओं और बच्चों को राखी बांधकर यह संदेश दिया कि त्योहार संकट की घड़ी में भी मनाया जा सकता है

बच्चियों ने रोली-अक्षत लगाकर बांधी राखी

राहत शिविर में रह रही बालिकाओं ने रोली-अक्षत से तिलक लगाकर एक-दूसरे की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा और भगवान से एक-दूसरे की सुरक्षा और खुशहाली की कामना कीबच्चों की यह मासूम लेकिन सार्थक पहल वहां रह रहे लोगों के लिए एक नई ऊर्जा और उम्मीद लेकर आई।

बाढ़ प्रभावितों के चेहरों पर लौटी मुस्कान

राहत शिविर में रक्षाबंधन मनाते हुए न सिर्फ महिलाएं भावुक हो गईं बल्कि कई पुरुषों ने भी यह स्वीकार किया कि बच्चों की इस पहल से उन्हें अपने घर जैसा अनुभव हुआ। उपजिलाधिकारी ने बच्चों को मिठाई, चॉकलेट और उपहार वितरित किए, जिससे शिविर में रौनक लौट आई।

SDRF जवानों को भी बांधी गई राखी

प्रयागराज में तैनात राज्य आपदा मोचक बल (SDRF) के जवानों को भी इस रक्षाबंधन पर बहनों के स्नेह का तोहफा मिला। कनकधारा संस्था और सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल की ओर से महिलाओं ने जवानों को राखी बांधी और उनकी लंबी उम्र की कामना की।

व्यापार मंडल की अध्यक्ष स्वाति निरखी ने कहा, “इन जवानों ने जिस प्रकार बाढ़ के दौरान जान जोखिम में डालकर लोगों की रक्षा की, वे किसी सगे भाई से कम नहीं हैं। इसलिए आज हम उन्हें राखी बांधकर सम्मानित कर रहे हैं।”

कर्मभूमि ही बना पर्व स्थल

SDRF जवानों ने भी भावुक होते हुए कहा कि वे अपने परिवार से दूर हैं लेकिन यह राखी उन्हें घर की याद दिला रही है। उन्होंने बहनों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे प्रयास उनकी ड्यूटी को और भी प्रेरणादायक बना देते हैं।

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 10 August 2025, 12:39 PM IST