देवरिया में डीजे संचालक की हत्या से सनसनी: खेत में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव में रविवार सुबह डीजे संचालक हीरालाल शर्मा की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 10 August 2025, 11:43 AM IST
google-preferred

Deoria: उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में अपराध की बढ़ती घटनाओं ने आम जनजीवन को दहशत में डाल दिया है। रविवार सुबह तरकुलवा थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के ही रहने वाले एक डीजे संचालक का शव गांव के बाहर एक खेत में पड़ा मिला।

हत्या की आशंका से मचा हड़कंप

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक की पहचान 32 वर्षीय हीरालाल शर्मा के रूप में हुई है, जो पेशे से डीजे साउंड सिस्टम का संचालन करते थे। परिजनों के अनुसार, हीरालाल शनिवार की रात किसी काम से घर से निकले थे, लेकिन रातभर घर नहीं लौटे। सुबह ग्रामीणों ने जब खेत में उनका शव देखा तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम

घटना की सूचना मिलते ही तरकुलवा थाना पुलिस, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने स्वयं मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और टीम को हर पहलू से जांच के निर्देश दिए।

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान और घटनास्थल की स्थिति को देखकर हत्या की आशंका प्रबल हो रही हैहालांकि पुलिस ने अभी तक किसी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज नहीं की है

अज्ञात हमलावरों पर शक

ग्रामीणों के अनुसार, हीरालाल की किसी से व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं थी, लेकिन व्यवसाय से जुड़े विवादों की भी जांच की जा रही हैपुलिस तकनीकी साक्ष्यों के साथ ही हीरालाल के मोबाइल डेटा और कॉल रिकॉर्ड खंगाल रही है

पुलिस अधीक्षक ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

वहीं मौके पर मौजूद एसपी विक्रांत वीर ने मीडिया से बातचीत में कहा, "घटना बेहद दुखद हैजांच तेजी से चल रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। अपराधी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे।"

देवरिया में दिनदहाड़े हो रही हत्या ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक मेहनती युवक की इस तरह बेरहमी से हत्या न केवल उसके परिवार के लिए गहरा आघात है, बल्कि समाज के लिए भी चिंता का विषय है। अब देखना यह है कि पुलिस कितनी तेजी से इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर पाती है।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 10 August 2025, 11:43 AM IST