

देवरिया के ग्राम बाकी निवासी धर्म राष्ट्र हित सिंह ने रक्तदान को जीवन का उद्देश्य बना लिया है। वर्षों से जरूरतमंद मरीजों की मदद कर रहे धर्म, युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन गए हैं। उनका मानना है कि रक्तदान एक ऐसा पुण्य कार्य है, जिससे किसी की ज़िंदगी बचाई जा सकती है।
Deoria: देवरिया जनपद के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम बाकी निवासी 28 वर्षीय धर्म राष्ट्र हित सिंह आज समाज के लिए एक मिसाल बन चुके हैं। उन्होंने रक्तदान को केवल एक सामाजिक कार्य नहीं, बल्कि मानवता और राष्ट्र सेवा का माध्यम बना लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ की टीम से बातचीत में धर्म ने बताया कि वे छात्र जीवन से ही जरूरतमंदों की मदद में लगे हैं। जब भी किसी मरीज को खून की ज़रूरत होती है, वे तुरंत पहुंच जाते हैं। उनका मानना है कि रक्तदान एक ऐसा पुण्य कार्य है, जिससे किसी की ज़िंदगी बचाई जा सकती है। अब तक वे कई दर्जनों बार रक्तदान कर चुके हैं और कई जीवन बचा चुके हैं। धर्म का नंबर जिले के कई अस्पतालों और समाजसेवी संस्थाओं के पास मौजूद है। गांव के लोग उन्हें एक संवेदनशील और जिम्मेदार युवा मानते हैं। धर्म राष्ट्र हित सिंह जैसे युवाओं की पहल समाज में सकारात्मक बदलाव ला रही है। वे 'रक्तदान महादान' के वास्तविक दूत बनकर उभरे हैं।