गोरखपुर में बम्पर तबादला : SSP राज करन नैय्यर का सुपरफास्ट एक्शन, एक ही आदेश में 195 पुलिसकर्मी इधर से उधर

गोरखपुर में कानून-व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से एसएसपी राज करन नैय्यर ने रविवार को बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए 195 पुलिसकर्मियों का बम्पर तबादला कर दिया। हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और महिला आरक्षियों सहित सभी कर्मियों को नए थानों में तत्काल ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए।

Gorakhpur: जिले में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने और थानों में लंबे समय से जमा पुलिसकर्मियों में नई कार्यसंस्कृति लाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नैय्यर ने रविवार को बम्पर तबादला कर दिया। इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल में हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और महिला आरक्षियों सहित कुल 195 पुलिसकर्मियों को अलग-अलग थानों पर नई जिम्मेदारी दी गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एसएसपी के आदेश के बाद पुलिस विभाग में खलबली जैसा माहौल है। कई थानों पर वर्षों से जमे पुलिसकर्मियों को तुरंत प्रभाव से रिलीव कर दिया गया। आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि सभी स्थानांतरित कर्मचारी तत्काल अपने नवनियुक्त थाने के लिए रवाना होकर अनुपालन आख्या कार्यालय में भेजें।

इन थानों में हुआ तबादला

इस तबादला सूची में शहर के प्रमुख थाने, कैण्ट, शाहपुर, गोरखनाथ, रामगढ़ताल, गुलरिहा, खोराबार, एम्स चौकी, राजघाट, गगहा, बांसगांव, चिलुआताल, बड़हलगंज, पीपीगंज, सहजनवां, कैम्पियरगंज, उरुवा, गोला सहित ग्रामीण इलाकों के थाने शामिल हैं।

Sulatanpur News: एनएचएआई की लापरवाही से बड़ा हादसा: सड़क के गड्ढे ने ली महिला की जान

बड़ी संख्या में महिला आरक्षियों का तबादला

महिला थाना, कोतवाली, तिवारीपुर, शाहपुर व कैण्ट थानों से बड़ी संख्या में महिला आरक्षियों का भी तबादला किया गया है। म0का0 सीमा यादव को महिला थाना से कैण्ट, म0का0 रूबी त्रिपाठी को खोराबार से शाहपुर, म0का0 प्रिया सिंह को खोराबार से गीड़ा, म0का0 आरती वर्मा को खोराबार से कैण्ट और म0का0 प्रतिमा यादव को शाहपुर से कैण्ट भेजा गया है।

हेड कांस्टेबलों में भी भारी फेरबदल किया गया है। हे0का0 दीपक कुमार सिंह (कैण्ट से गीड़ा), हे0का0 अविनाश सिंह (कैण्ट से गोरखनाथ), हे0का0 जितेंद्र सिंह (कैण्ट से शाहपुर), हे0का0 राजन मिश्र (कैण्ट से शाहपुर), हे0का0 मिथिलेश बहादुर (रामगढ़ताल से गोरखनाथ), हे0का0 कौशल यादव (एम्स से कोतवाली) सहित अनेक नाम इस सूची में शामिल हैं।

UP News: साहिबाबाद मंडी में फायरिंग करना पड़ा भारी, आठ पर लगा Gangster Act

कांस्टेबल श्रेणी में इनका नाम दर्ज

कांस्टेबल श्रेणी में भी दर्जनों नामों का स्थानांतरण किया गया है। कां0 विवेक शुक्ला को कैण्ट से बांसगांव, कां0 विवेक गौड़ को कैण्ट से बड़हलगंज, कां0 रविकांत कुशवाहा को महिला थाना से सिकरीगंज, कां0 मो0 अजाद को कैण्ट से गोरखनाथ, कां0 अनुराग सिंह को रामगढ़ताल से गोरखनाथ, कां0 दिनेश तिवारी को गुलरिहा से एम्स और कां0 राहुल यादव को तिवारीपुर से झंगहा भेजा गया है।

एसएसपी के इस सख्त और तेज निर्णय को प्रशासनिक सुधार की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। आमजन भी उम्मीद जता रहे हैं कि नई तैनाती से थानों की कार्यप्रणाली में तेजी आएगी और पुलिसिंग और अधिक प्रभावी होगी। कुल मिलाकर, एक ही आदेश में 195 पुलिसकर्मियों के तबादले ने गोरखपुर पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 24 November 2025, 8:33 AM IST