हिंदी
जिले में एनएचएआई विभाग की लापरवाही एक बार फिर भारी पड़ गई है। प्रयागराज–अयोध्या हाईवे पर फरीदपुर स्थित कैन आई विश्वविद्यालय के सामने बने खतरनाक गड्ढे ने मंगलवार को एक महिला की जान ले ली। बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर इन गड्ढों को लेकर शिकायतें उठ रही थीं।
सुल्तानपुर में सड़क हादसा
Sultanpur: सुल्तानपुर जिले में एनएचएआई विभाग की लापरवाही एक बार फिर भारी पड़ गई है। प्रयागराज–अयोध्या हाईवे पर फरीदपुर स्थित कैन आई विश्वविद्यालय के सामने बने खतरनाक गड्ढे ने मंगलवार को एक महिला की जान ले ली। बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर इन गड्ढों को लेकर शिकायतें उठ रही थीं, लेकिन विभाग ने किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की।
Sultanpur News: विद्युत विभाग में फिर उठा भ्रष्टाचार का जिन्न, नहीं थम रहा बिजली बिल घटाने का खेल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला अपनी बाइक से गुजर रही थीं कि अचानक सड़क पर बने गहरे गड्ढे में वाहन बुरी तरह फंस गया। संतुलन बिगड़ने से वह जोरदार तरीके से सड़क पर गिर पड़ीं। हादसा इतना भयावह था कि उनके मुंह और सिर से भारी मात्रा में खून बहने लगा और हाथ–पैर में गंभीर फ्रैक्चर हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
Sultanpur News: बिजली विभाग का अनोखा कारनामा, मामला सुन हो जाएंगे हैरान
मौके पर पहुंचे स्थानीय समाजसेवी ने बताया कि इस गड्ढे को लेकर वह कई बार एनएचएआई से शिकायत कर चुके थे, लेकिन अधिकारियों ने कोई कदम नहीं उठाया। विभाग की इस संवेदनहीनता पर कड़ी नाराज़गी जताई।